Edited By Mahima,Updated: 08 Nov, 2023 09:23 AM
सोने का शौचालय चोरी करने के मामले में चार लोगों के खिलाफ आरोप तय हो गये हैं। इसकी चोरी 6 नवंबर को, 2019 में हुई थी। 18 कैरट के सोने से बने इस शौचालय को आर्ट इंस्टॉलेशन का हिस्सा बनाया गया था। यह शौचालय Blenheim पैलेस से से चोरी किया गया था।