Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Jan, 2025 09:14 PM
अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में पिछले कुछ दिनों से आग ने भारी तबाही मचाई है। इस आग ने 10,000 से ज्यादा घरों को जलाकर खाक कर दिया है और पैसिफिक पैलिसेड्स और मालिबू जैसे इलाकों के 19,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है।
इंटरनेशनल डेस्क : अमेरिका के लॉस एंजिल्स काउंटी में पिछले कुछ दिनों से आग ने भारी तबाही मचाई है। लॉस एंजिल्स काउंटी के एक हिस्से में 3 अरब रुपये का आलीशान घर भी पूरी तरह से जल गया।इस आग ने 10,000 से ज्यादा घरों को जलाकर खाक कर दिया है और पैसिफिक पैलिसेड्स और मालिबू जैसे इलाकों के 19,000 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र को बर्बाद कर दिया है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतनी भयानक आग के बावजूद लॉस एंजिल्स की हवा दिल्ली की तुलना में काफी साफ है।
10 जनवरी को लॉस एंजिल्स का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 154 दर्ज किया गया, जो कि दिल्ली के AQI से काफी बेहतर है। इस समय दिल्ली का AQI 372 है, जो 'बहुत खराब' श्रेणी में आता है। इससे यह साफ होता है कि सामान्य दिनों में भी अमेरिकी शहरों में एयर क्वालिटी काफी अच्छी रहती है।
दिल्ली की हवा खराब, जबकि LA में आग के बावजूद साफ
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लॉस एंजिल्स और दिल्ली के AQI की तुलना करते हुए लिखा कि, "आधा LA जल रहा है, फिर भी वहां की हवा दिल्ली से साफ है।" वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी कहा कि दिल्ली की खराब हवा में हरियाणा और पंजाब के किसानों द्वारा पराली जलाने का भी असर है, जिससे धुंआ दिल्ली तक पहुंचता है।