Edited By Parveen Kumar,Updated: 02 Apr, 2025 10:21 PM
मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास सेलंगोर राज्य में एक गैस पाइपलाइन फटने से बड़ा हादसा हो गया। पुत्रा हाइट्स इलाके में मंगलवार को गैस पाइपलाइन में आग लगने के कारण जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आसमान में मशरूम के आकार का धुएं का गुबार उठता दिखा।
इंटरनेशनल डेस्क : मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर के पास सेलंगोर राज्य में एक गैस पाइपलाइन फटने से बड़ा हादसा हो गया। पुत्रा हाइट्स इलाके में मंगलवार को गैस पाइपलाइन में आग लगने के कारण जबरदस्त विस्फोट हुआ, जिससे आसमान में मशरूम के आकार का धुएं का गुबार उठता दिखा।
रिपोर्ट के अनुसार, इस धमाके में 112 से ज्यादा लोग घायल हो गए, जबकि 49 घरों को नुकसान पहुंचा। धमाके के बाद आग तेजी से आसपास फैलने लगी, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। प्रशासन ने तुरंत ही स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने के निर्देश दिए।
Gas Pipeline Explosion Rocks Putra Heights, Malaysia
A devastating gas pipeline explosion and fire in Putra Heights, Malaysia, has left:
- At least 18 people injured with minor wounds
- A trail of destruction in its wake pic.twitter.com/wwbUTrgYjp
— Weather Monitor (@WeatherMonitors) April 1, 2025
इस हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आग की ऊंची-ऊंची लपटें दिखाई दे रही हैं। ट्विटर (X) पर @WeatherMonitors नाम के अकाउंट ने यह वीडियो शेयर किया, जिसे अब तक 20,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। लोग इस वीडियो को देखकर हैरान हैं और कंपनियों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।