Edited By Parveen Kumar,Updated: 10 Nov, 2024 08:01 PM
![a person was shot dead in the middle of the road](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_20_00_4614478129-ll.jpg)
लंदन के सिडेनहैम इलाके में आज यानि रविवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना सुबह लगभग 10:10 बजे वेल्स पार्क रोड, SE26 से मिली।
इंटरनेशनल डेस्क : लंदन के सिडेनहैम इलाके में आज यानि रविवार को हुई गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना सुबह लगभग 10:10 बजे वेल्स पार्क रोड, SE26 से मिली। पुलिस और एम्बुलेंस सेवाओं ने मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाया।
गोली लगने से घायल एक महिला को अस्पताल में गैर-जीवन-धमकाने वाली स्थिति में लाया गया, जबकि एक अन्य पीड़ित संदिग्ध गोली लगने के घाव के साथ अस्पताल पहुंचा, लेकिन उसकी स्थिति के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने बताया कि घटनास्थल पर एक व्यक्ति की मौत हो गई। किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और पुलिस बंदूकधारी की तलाश में जुटी है। बल के प्रवक्ता ने गवाहों से जानकारी देने की अपील की है।