mahakumb

ब्रा पहनने वाली भेड़ सोशल मीडिया पर वायरल, यूजर दे रहे ऐसे कमेंट (Pics)

Edited By Tanuja,Updated: 02 Jan, 2020 02:34 PM

a sheep wearing bra has caught the fancy of the internet

जानवरों के फैशन शो में उनको अलग-अलग पोशाकों में तो लोगों ने देखा होगा लेकिन ब्रिटेन की एक भेड़ की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई ...

लंदनः जानवरों के फैशन शो में उनको अलग-अलग पोशाकों में तो लोगों ने देखा होगा लेकिन ब्रिटेन की एक भेड़ की तस्वीरें आजकल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। खास बात यह भी है कि यह तस्वीर किसी खास फैशन शो की नहीं है बल्कि एक आम भेड़ की जिसने ब्रा पहनी हुई है। कहा जा रहा है कि इसे भेड़ के किसान मालिक ने खींचा है।

PunjabKesari

इन तस्वीरों को सबसे पहले Franklin Vets Lifestyle Farms ने पोस्ट किया था। तस्वीर पोस्ट किए जाने पर इसका कैप्शन लिखा गया था, 'ब्रा में भेड़! खास बात यह भी है कि तस्वीर के लिए भेड़ को जबरदस्ती ब्रा नहीं पहनाई बल्कि किसी मकसद से ऐसा किया गया है।' इस तस्वीर से जुड़ी एक खबर में बताया गया कि 'रोज' नाम की एक भेड़ गर्भवती थी और गर्भ के भारी वजन ने उसके सस्पेंसरी लिगामेंट्स को नुकसान पहुंचा दिया था। उसका भारी अंग ऐसे में उसकी बॉडी से लटक रहा था। अंग इतना ज्यादा लटक गया था कि वह जमीन में नीचे छू रहा था।ऐसे में अगर उसके लिए कुछ नहीं किया जाता तो यह भेड़ की मौत का कारण बन सकता था।

PunjabKesari

इस कहानी को जानने के बाद लोग न सिर्फ फेसबुक पर इस भेड़ के स्टाइल को पसंद कर रहे हैं बल्कि उसकी देखभाल के लिए अपनाए गए इस तरीके को भी अपना समर्थन दे रहे हैं। एक फेसबुक यूजर ने इस तरीके की तारीफ करते हुए लिखा है, "वह यानी भेड़ बहुत भाग्यशाली है और उसका मालिक महान है।"एक अन्य फेसबुक यूजर ने इस बारे में लिखा, "मैं आपसे कह सकता हूं कि आप अपने पालतू जानवरों से प्यार करते हैं। एक और फेसबुक यूजर ने लिखा, "ऐसा करने के बारे में पहले कभी नहीं सुना, खैर मैं एक शहरी हूं। बेचारी मां के लिए बेहतरीन आइडिया...खुश हूं कि मेमने स्वस्थ और सुरक्षित हैं। "

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!