ऑस्ट्रेलिया की संसद में बच्चों के लिए सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के लिए कानून पेश

Edited By Tanuja,Updated: 21 Nov, 2024 01:13 PM

a social media ban for children introduced bill in australia s parliament

स्ट्रेलिया की संचार मंत्री ने बृहस्पतिवार को संसद में एक ऐसा कानून पेश किया, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा...

मेलबर्नः ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री ने बृहस्पतिवार को संसद में एक ऐसा कानून पेश किया, जिसके तहत 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने कहा कि आजकल ऑनलाइन सुरक्षा अभिभावकों के लिए एक बड़ी चुनौती बन गई है। ऑस्ट्रेलिया की संचार मंत्री रोलैंड ने कहा कि अगर टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेडिट, एक्स और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया मंच बच्चों को इन सोशल मीडिया मंचों पर अकाउंट बनाने से रोकने में विफल रहते हैं, तो इन (सोशल मीडिया मंचों) पर पांच करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर तक का जुर्माना लगाया जा सकता है।

ये भी पढ़ेः- कनाडा ने भारत जाने वाले यात्रियों के लिए हवाई अड्डों पर कड़ी की सुरक्षा जांच, नई एडवाइजरी भी की जारी
 

रोलैंड ने कहा, "ऑस्ट्रेलिया के बहुत से युवाओं के लिए सोशल मीडिया हानिकारक साबित हो सकता है। लगभग दो-तिहाई, 14 से 17 साल के ऑस्ट्रेलियाई बच्चों ने बेहद हानिकारक सामग्री ऑनलाइन देखी है, जिसमें मादक पदार्थ का सेवन, आत्महत्या या खुद को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ हिंसक सामग्री शामिल है। एक चौथाई बच्चों ने असुरक्षित खानपान आदतों को बढ़ावा देने वाली सामग्री देखी है।" उन्होंने कहा कि सरकारी शोध में पाया गया कि 95 प्रतिशत ऑस्ट्रेलियाई अभिभावक ऑनलाइन सुरक्षा को अपने पालन-पोषण की सबसे कठिन चुनौतियों में से एक मानते हैं।  

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!