mahakumb

आ रहा 51 वर्षों का सबसे बड़ा चक्रवात 'अल्फ्रेड', 20,000 घरों के डूबने की आशंका... दहशत में लोग

Edited By rajesh kumar,Updated: 05 Mar, 2025 08:13 PM

biggest cyclone of 51 years alfred is about to come

ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में भीषण चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ आने की चेतावनी दी गई है, जिससे लोग दहशत में हैं। इस चक्रवात से 20,000 से अधिक घरों के डूबने का खतरा है, और लाखों लोग सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किए जा रहे हैं। ब्रिसबेन के पास पूर्वी तट पर...

इंटरनेशनल डेस्क: ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में भीषण चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ आने की चेतावनी दी गई है, जिससे लोग दहशत में हैं। इस चक्रवात से 20,000 से अधिक घरों के डूबने का खतरा है, और लाखों लोग सुरक्षित स्थानों पर विस्थापित किए जा रहे हैं। ब्रिसबेन के पास पूर्वी तट पर आने वाला यह उष्णकटिबंधीय चक्रवात ऑस्ट्रेलिया में 51 वर्षों में पहली बार होगा।

जरूरी सामान जुटा रहे स्थानीय लोग
स्थानीय लोग अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी सामान जुटा रहे हैं। ब्रिसबेन के पास स्थित क्षेत्रों में लोग रेत की बोरियां जमा कर रहे हैं ताकि बाढ़ के पानी से अपनी संपत्तियों की रक्षा कर सकें। चक्रवात ‘अल्फ्रेड’ वर्तमान में प्रशांत महासागर के ऊपर बन रहा है और बुधवार से ब्रिसबेन के पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है। एक स्थानीय निवासी ने बताया कि हवाएं बहुत तेज़ और विनाशकारी हो सकती हैं।

प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज का बयान 
प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने बताया कि उनकी सरकार क्वींसलैंड सरकार को 250,000 सैंडबैग (रेत से भरे बैग) उपलब्ध करा रही है, जबकि सेना पहले ही 80,000 सैंडबैग भेज चुकी है। अल्बनीज ने कहा कि इस तरह का चक्रवात उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में आना एक दुर्लभ घटना है, और इसलिए तैयारी बहुत महत्वपूर्ण है।

बाढ़ का करना पड़ सकता है सामना- मेयर एड्रियन 
ब्रिसबेन के मेयर एड्रियन श्रिनर ने बताया कि पूर्वानुमान है कि 30 लाख से अधिक आबादी वाले शहर में 20,000 घरों को किसी न किसी स्तर पर बाढ़ का सामना करना पड़ सकता है।

Related Story

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!