Edited By Parveen Kumar,Updated: 03 May, 2023 06:03 PM
देश में छठी कक्षा से ऊपर की लड़कियों के लिए स्कूल बंद करने के बाद से अफगान लड़कियों ने धार्मिक शिक्षा के लिए मदरसों में जाना शुरू कर दिया है।
इंटरनेशनल डेस्क: देश में छठी कक्षा से ऊपर की लड़कियों के लिए स्कूल बंद करने के बाद से अफगान लड़कियों ने धार्मिक शिक्षा के लिए मदरसों में जाना शुरू कर दिया है। अफगानिस्तान में लड़कियों के लिए स्कूल खोलने के विश्व समुदाय के बार-बार अनुरोध करने के बावजूदतालिबान टस से मस नहीं हो रहा है।
वर्तमान में 12वीं कक्षा में पढऩे वाली 18 वर्षीय मुबाशेरा ने एक मदरसे में दाखिला ले लिया है। उसने कहा कि अन्य स्कूलों द्वारा उसे ठुकराए जाने के बाद उसके पास मदरसे में दाखिला लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। मुबाशेरा ने कहा कि यह ठीक है कि हम मदरसे में कुरान पढऩे वाले‘हाफिज’ हो सकते हैं लेकिन यह हमारी शिक्षा की जगह नहीं ले सकता।
हम मदरसे में पढ़कर डॉक्टर नहीं बन सकते। एक अन्य अफगान छात्रा अलीना ने तालिबान शासन के तहत अफगानिस्तान में लड़कियों की स्थिति पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हम मदरसे में केवल अल्लाह के बारे में सीख सकते हैं।