mahakumb
budget

मैक्सिको के बाद अब कनाडा को भी टैरिफ से 30 दिनों की राहत, ट्रंप-ट्रूडो वार्ता में बनी सहमति

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 04 Feb, 2025 08:38 AM

after mexico now canada also gets 30 days relief from tariff

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगने वाले टैरिफ (आयात शुल्क) को 30 दिनों के लिए टाल दिया है। ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बातचीत करने के बाद इस फैसले पर सहमति जताई है। इससे पहले मैक्सिको को भी ऐसी ही राहत दी गई थी।

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर लगने वाले टैरिफ (आयात शुल्क) को 30 दिनों के लिए टाल दिया है। ट्रंप ने कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो से फोन पर बातचीत करने के बाद इस फैसले पर सहमति जताई है। इससे पहले मैक्सिको को भी ऐसी ही राहत दी गई थी। 

कनाडा को क्यों मिली टैरिफ से छूट?

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बातचीत की और उन्हें सीमा सुरक्षा को और कड़ा करने का वादा किया। इसके बाद ट्रंप ने कनाडा के खिलाफ टैरिफ को अस्थायी रूप से रोकने पर सहमति जताई।

PunjabKesari

 

मैक्सिको को पहले ही मिल चुकी थी राहत

इससे पहले सोमवार को मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम ने घोषणा की थी कि अमेरिका ने मैक्सिको पर लगाए गए टैरिफ को भी एक महीने के लिए रोक दिया है। इस फैसले की व्हाइट हाउस ने भी पुष्टि की।

चीन से आने वाले उत्पादों पर लगने वाले टैरिफ जारी रहेंगे और इन पर कोई राहत नहीं दी गई है।

PunjabKesari

 

ट्रूडो और शिनबाउम ने किया समझौता

कनाडा और मैक्सिको के नेताओं ने अमेरिका के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए जिसमें यह तय हुआ कि अमेरिका इन दोनों देशों पर कम से कम एक महीने के लिए टैरिफ नहीं लगाएगा।

लेकिन चीन के खिलाफ टैरिफ लागू रहेंगे और मंगलवार से नए शुल्क लगाए जाएंगे।

 

यह भी पढ़ें: 300 रुपए की टी-शर्ट के लिए दो भाईयों के बीच खूनी संघर्ष, एक को चाकू से मार डाला

 

सीमा सुरक्षा के लिए कड़े कदम

टैरिफ हटाने के बदले कनाडा और मैक्सिको को अमेरिका के साथ सीमा सुरक्षा मजबूत करनी होगी।

1. कनाडा ने किया तस्करी रोकने का वादा

➤ प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने ट्रंप से बात कर कहा कि कनाडा में ‘फेंटेनाइल’ (एक खतरनाक नशीला पदार्थ) की तस्करी रोकने के लिए विशेष जांच दल बनाया जाएगा।
➤ उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका-कनाडा सीमा की निगरानी और सख्त की जाएगी।
➤ ट्रंप पहले ही कनाडा को चेतावनी दे चुके थे कि अगर वह फेंटेनाइल तस्करी और अवैध प्रवासियों को नहीं रोकता तो अमेरिका उस पर भारी टैरिफ लगा देगा।

PunjabKesari

 

2. मैक्सिको सीमा पर तैनात करेगा 10,000 सैनिक

➤ मैक्सिको की राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाउम ने कहा कि उनका देश अपनी सीमा पर 10,000 सैनिक तैनात करेगा ताकि ड्रग्स और अवैध प्रवासियों की तस्करी रोकी जा सके।

➤ इसके बदले अमेरिका ने मैक्सिको को उच्च क्षमता वाले हथियारों की तस्करी रोकने में मदद करने का वादा किया है।

ट्रंप के टैरिफ फैसले से भारत को फायदा!

डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा, मैक्सिको और चीन पर टैरिफ बढ़ाने से भारत के लिए एक बड़ा अवसर बन सकता है।

कैसे होगा फायदा?

➤ चीन, कनाडा और मैक्सिको से अमेरिका को निर्यात महंगा हो जाएगा जिससे वहां भारतीय उत्पादों की मांग बढ़ सकती है।
➤ अमेरिकी बाजार में भारतीय सामान अधिक प्रतिस्पर्धी बन सकते हैं क्योंकि वे सस्ते होंगे।
➤ अमेरिका के खरीदार अब नए आपूर्तिकर्ताओं की तलाश करेंगे जिसमें भारत महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (FIEO) के महानिदेशक अजय सहाय का बयान:
उन्होंने कहा कि अगर भारत अपनी उत्पादन क्षमता और गुणवत्ता को बढ़ा पाता है तो यह हमारे लिए एक अच्छा अवसर साबित हो सकता है।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!