म्यांमार-थाईलैंड के बाद अब अफगानिस्तान में कांपी धरती, सुबह-सुबह आया जोरदार भूकंप, सहम उठे लोग

Edited By Pardeep,Updated: 29 Mar, 2025 08:47 AM

after myanmar and thailand now strong earthquake tremors felt in afghanistan

म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप की तबाही के बाद अब अफगानिस्तान में भी धरती कांप उठी। शनिवार, 30 मार्च 2025 को सुबह लगभग 4:51 बजे अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई।

इंटरनेशनल डेस्कः म्यांमार और थाईलैंड में आए भूकंप की तबाही के बाद अब अफगानिस्तान में भी धरती कांप उठी। शनिवार, 29 मार्च 2025 को सुबह लगभग 4:51 बजे अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.3 मापी गई। यह भूकंप अफगानिस्तान के विभिन्न हिस्सों में महसूस किया गया, जिससे वहां के लोग घबराहट में आ गए। नींद से उठे लोग अचानक अपने घरों में हिलते-डुलते महसूस करने लगे और बाहर की ओर दौड़ने लगे।

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में था और यह धरती की गहराई में 221 किलोमीटर अंदर आया था। भूकंप के बाद घरों में रखी चीजें, जैसे बल्ब, पंखे और बेड, हिलने लगे। कई जगहों पर खिड़कियां और दरवाजे भी कंपन करने लगे, जिससे लोगों में अफरातफरी फैल गई। हालांकि, भूकंप के दौरान किसी प्रकार की जानमाल की हानि होने की खबर अभी तक नहीं मिली है।

स्थानीय प्रशासन और राहत दलों ने स्थिति की निगरानी शुरू कर दी है और विशेषज्ञों के मुताबिक, यह भूकंप एक मामूली तीव्रता का था, लेकिन अफगानिस्तान के कुछ हिस्सों में इसकी घबराहट ने जनजीवन को प्रभावित किया। भूकंप के बाद, राहत कार्यों की तैनाती की गई है, लेकिन नुकसान की स्थिति को लेकर अभी किसी प्रकार की विस्तृत रिपोर्ट सामने नहीं आई है। 

इससे पहले 21 मार्च को अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। जिनकी रिक्टर स्केल पर 4.9 तीव्रता तीव्रता मापी गई थी। यह भूकंप 160 किलोमीटर की गहराई पर था.

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

80/7

11.0

Kolkata Knight Riders are 80 for 7 with 9.0 overs left

RR 7.27
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!