इजराइल की एक और बड़ी सफलता, एयर स्ट्राइक में हिजबुल्ला का प्रमुख सदस्य नबील कौक भी किया ढेर

Edited By Tanuja,Updated: 29 Sep, 2024 04:13 PM

after nasrallah hezbollah leader nabil kaouk killed in israeli airstrike

इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है। सेना ने कहा कि उसने शनिवार को हवाई हमले में....

International Desk: इजराइल की सेना ने रविवार को कहा कि उसने हवाई हमले में हिजबुल्ला के एक प्रमुख सदस्य को मार गिराया है। सेना ने कहा कि उसने शनिवार को हवाई हमले में हिजबुल्ला की सेंट्रल काउंसिल के उप प्रमुख नबील कौक को मार गिराया। हिजबुल्ला की ओर से इस संबंध में तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। हाल के सप्ताह में इजराइल के हमलों में हिजबुल्ला के कई वरिष्ठ कमांडर मारे गए हैं।

PunjabKesari

शुक्रवार को बेरूत में समूह का प्रमुख नेता हसन नसरल्ला भी मारा गया था। लेबनान के विभिन्न हिस्सों में हजारों पेजर और वॉकी-टॉकी में धमाके कर मुख्य रूप से हिजबुल्ला के सदस्यों को निशाना बनाया गया है। हिजबुल्ला ने उत्तरी इजराइल में सैकड़ों रॉकेट और मिसाइले दागना जारी रखा है, लेकिन उनमें से ज्यादातर को रोक दिया गया या वे खुले क्षेत्रों में गिर गए। कौक 1980 के दशक से ही हिजबुल्ला का वरिष्ठ सदस्य था और इससे पहले दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्ला के सैन्य कमांडर के रूप में काम कर चुका था। अमेरिका ने 2020 में उसके खिलाफ प्रतिबंधों की घोषणा की थी।  

ये भी पढ़ेंः अरब दुनिया के हीरो हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह  की मौत पर मनाया गया जश्न,  संगठन के भविष्य पर उठे सवाल

           Report: इजराइल ने तोड़ी हिजबुल्ला की तोड़ी कमर, एयर स्ट्राइक में शीर्ष नेता हसन नसरल्ला की बेटी जैनब की भी मौत

          Israel-Lebanon युद्धः इजराइली हमले में मारा हिजबुल्ला चीफ हसन नसरल्लाह

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!