सांसद के बाद अब कैबिनेट सेक्रिटरी ने दिया इस्तीफा, ब्रिटेन सरकार में सबकुछ ठीक नहीं

Edited By Yaspal,Updated: 30 Sep, 2024 09:10 PM

after the mp now the cabinet secretary has resigned

ब्रिटेन की नई सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दो दिन पहले सांसद के इस्तीफे के बाद अब कैबिनेट सेक्रेटरी सिमन केस ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिमन केस को तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने नियुक्त किया था

लंदनः ब्रिटेन की नई सरकार में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। दो दिन पहले सांसद के इस्तीफे के बाद अब कैबिनेट सेक्रेटरी सिमन केस ने पद से इस्तीफा दे दिया है। सिमन केस को तत्कालीन प्रधानमंत्री बॉरिस जॉनसन ने नियुक्त किया था। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने बहुत सारी सुर्खियां बटोरी थीं। बता दें कि जुलाई में लेबर पार्टी की जीत के बाद कीअर स्टार्मर ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री बने।

इससे पहले ब्रिटेन की सत्तारूढ़ लेबर पार्टी की एक सांसद ने प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर के नेतृत्व पर तीखा हमला बोलते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया। स्टार्मर के जुलाई में प्रधानमंत्री पद संभालने के बाद उनके लिए यह पहला करारा झटका है। लेबर पार्टी की ओर से केंटबरी का प्रतिनिधित्व करने वाली रोजी डफील्ड इस्तीफे के बाद अब निर्दलीय सांसद की हैसियत से हाउस ऑफ कॉमंस की सदस्य रहेगीं। डफील्ड का इस्तीफा ‘द संडे टाइम्स' में प्रकाशित हुआ है, जिसमें उन्होंने स्टार्मर की “कठोर और अनावश्यक” नीतियों को लेकर उनपर हमला बोला।

डफील्ड ने दावा किया कि उनके इस्तीफे की कई वजह हैं, लेकिन मुख्य कारण सरकार की अलोकप्रिय नीतियां हैं। डफील्ड ने अपने त्यागपत्र में कहा, “वे (नीतियां) कठोर व अनावश्यक हैं और हमारे हजारों सबसे गरीब, सबसे कमजोर मतदाताओं को प्रभावित करती हैं। मुझे इसके लिए नहीं चुना गया था। यह समझदारी भरी राजनीति भी नहीं है। यह निश्चित रूप से 'सेवा भाव की राजनीति' नहीं है।”

सांसद ने कहा कि उन्हें लेबर पार्टी के प्रधानमंत्री की “तथाकथित परिवर्तन” लाने की प्रतिबद्धता पर कोई भरोसा नहीं है, जिसका वादा उन्होंने आम चुनाव अभियान के दौरान किया था। उन्होंने कहा कि वह अपने "मतदाताओं की आंखों में आंखें डालकर उन्हें यह नहीं बता सकतीं कि थोड़ा भी परिवर्तन हुआ है।”

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!