Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 30 Jul, 2024 09:56 AM
अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले, ग्रीनकार्ड धारकों, विशेषकर भारतीय अमेरिकियों को नागरिक और मतदाता बनाने की मुहिम तेज़ी से चल रही है। सत्तारूढ़ डेमोक्रेट और विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी दोनों...
International News: अमेरिका में पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति चुनाव से पहले, ग्रीनकार्ड धारकों, विशेषकर भारतीय अमेरिकियों को नागरिक और मतदाता बनाने की मुहिम तेज़ी से चल रही है। सत्तारूढ़ डेमोक्रेट और विपक्षी रिपब्लिकन पार्टी दोनों ही जोर-शोर से प्रचार कर रही हैं। वहां रह रहे ग्रीन कार्ड धारकों को नागरिकता और वोटिंग के लिए पंजीकरण कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। उनसे अपील की जा रही है कि वे नागरिकता हासिल कर मतदान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं।
अमेरिकी नियमों के अनुसार, ग्रीन कार्ड धारक पांच वर्षों तक अमेरिका में रहने के बाद नागरिकता के पात्र हो जाते हैं। इन ग्रीन कार्ड धारकों में बड़ी संख्या में भारतीय अमेरिकी और एशियाई अमेरिकी शामिल हैं। एशियन अमेरिकन पैसिफिक आइलैंडर्स विक्ट्री फंड के अध्यक्ष और संस्थापक शेखर नरसिम्हन ने वहां रह रहे लोगों से अपील की है कि अगर आपके पास ग्रीन कार्ड है और आप यहाँ पाँच साल से हैं, तो नागरिकता प्राप्त करें और वोट करने के लिए पंजीकरण कराएं।
उन्होंने सुझाव दिया कि वाट्सएप ग्रुप बनाएं और अपने 20 दोस्तों को इसमें शामिल करें। हर दिन एक-दूसरे को याद दिलाएं कि पंजीकरण कराना है। यह महत्वपूर्ण है। उन्होंने यह भी बताया कि जो बाइडन की सरकार में नागरिकता प्राप्त करने में केवल तीन सप्ताह का समय लग रहा है और यह सब कुछ सिर्फ सौ दिन में पूरा हो जाएगा।