Edited By Tanuja,Updated: 07 Dec, 2024 04:11 PM
किस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदिया अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यापारी की कथित तौर पर उनकी आस्था के कारण कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई...
Lahore: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदिया अल्पसंख्यक समुदाय के एक व्यापारी की कथित तौर पर उनकी आस्था के कारण कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार 40 वर्षीय तैय्यब अहमद लाहौर से लगभग 275 किलोमीटर दूर रावलपिंडी शहर में अपने भाई की दुकान पर मौजूद थे, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने उन पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि अहमद को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शुरुआती जांच में कहा कि ऐसा लगता है कि अहमद की हत्या उसकी आस्था के कारण की गई है। अहमद के भाई ताहिर कमर के अनुसार कुछ दिन पहले धार्मिक चरमपंथियों के एक समूह ने उनकी दुकान पर पत्थर फेंककर हमला किया था और अहमदिया होने के कारण उन्हें यह जगह छोड़ने की चेतावनी दी थी।