Edited By Tanuja,Updated: 25 Feb, 2025 11:34 AM

अमेरिका के हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) विभाग में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी। वहां की सरकारी स्क्रीन पर बार-बार एक AI जनरेटेड वीडियो चलाया गया, जिसमें ...
Washington: अमेरिका के हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) विभाग में सोमवार को एक अजीबोगरीब घटना घटी। वहां की सरकारी स्क्रीन पर बार-बार एक AI जनरेटेड वीडियो चलाया गया, जिसमें अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के पैरों को चाटते-चूसते दिखाया गया। वीडियो का टाइटल था "लॉन्ग लिव द रियल किंग" (असली राजा की लंबी उम्र हो)। यह वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और चार मिलियन से ज्यादा लोगों ने इसे देखा। कई यूजर्स ने इस पर मजाकिया और आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, "अब पृथ्वी के सीजन फिनाले तक पहुंच गए हैं।" वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, "मस्क यह देखकर जरूर हंस रहे होंगे।"
At the Department of Housing and Urban Development this morning. pic.twitter.com/RPJKqTZS5E
— Anthony LaMesa (@ajlamesa) February 24, 2025
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि इस वीडियो को सरकारी दफ्तर की स्क्रीन पर किसने चलाया। क्या यह किसी हैकर का काम था, या फिर किसी अंदरूनी शरारत का हिस्सा था? HUD विभाग के प्रवक्ता केसी लोवेट ने इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "यह करदाताओं के पैसे और संसाधनों की बर्बादी है। इस मामले में शामिल सभी लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।" HUD के एक कर्मचारी ने बताया कि जब वह सुबह 9 बजे दफ्तर पहुंचे, तब तक वीडियो हटा दिया गया था। हालांकि, अमेरिकन फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट एम्प्लॉइज यूनियन ने पुष्टि की कि यह वीडियो वास्तव में सरकारी मॉनिटरों पर चला था।
इस घटना के कुछ ही दिन पहले एलन मस्क ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया था। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट किया कि "सरकारी कर्मचारियों को हर हफ्ते अपने 5 प्रमुख कार्यों की सूची ईमेल करनी चाहिए। जो लोग ऐसा नहीं करेंगे, उन्हें त्यागपत्र देने वाला समझा जाएगा।" यह वीडियो किसने चलाया और इसके पीछे की मंशा क्या थी, इसकी जांच अभी जारी है।