Breaking




Airport New Rule: बदल गया सबकुछ! हवाई सफर करने वाले हो जाएं अलर्ट, जान लें नया नियम

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 07 Apr, 2025 04:08 PM

air travelers should be alert know these new rules

अगर आप भी हवाई यात्रा करने की तैयारी में हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब सिर्फ टिकट बुक करना और सामान पैक करना ही काफी नहीं है, बल्कि बैग का रंग चुनना भी उतना ही अहम हो गया है। आयरलैंड की मशहूर लो-कॉस्ट एयरलाइन रयानएयर ने यात्रियों को...

इंटरनेशनल डेस्क: अगर आप भी हवाई यात्रा करने की तैयारी में हैं तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। अब सिर्फ टिकट बुक करना और सामान पैक करना ही काफी नहीं है, बल्कि बैग का रंग चुनना भी उतना ही अहम हो गया है। आयरलैंड की मशहूर लो-कॉस्ट एयरलाइन रयानएयर ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए यात्रियों को चेतावनी दी है कि अगर वे काले, नेवी ब्लू या ग्रे रंग के सूटकेस लेकर आए तो उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। आइए जानते हैं कि इस चेतावनी के पीछे की वजह क्या है और किस रंग के बैग आपकी यात्रा को सुगम बना सकते हैं।

क्यों दी गई है ये चेतावनी?

रयानएयर ने हाल ही में एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें यात्रियों से अपील की गई है कि वे काले, नेवी ब्लू या ग्रे रंग के बैग का इस्तेमाल न करें। एयरलाइन का कहना है कि अधिकतर यात्री इन रंगों के बैग का ही चुनाव करते हैं, जिससे एयरपोर्ट पर बैगेज बेल्ट पर बैग की पहचान करना बेहद मुश्किल हो जाता है। यात्री कई बार किसी और का बैग गलती से उठा लेते हैं या अपने बैग को पहचान नहीं पाते, जिससे भ्रम और समय दोनों की बर्बादी होती है। कई बार इससे सुरक्षा संबंधी मसले भी खड़े हो जाते हैं।

कौन-से बैग के रंग करें इस्तेमाल?

रयानएयर ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे हल्के या चमकीले रंग के बैग का चुनाव करें। जैसे – पीला, नारंगी, हरा, गुलाबी या फिर कोई यूनिक पैटर्न वाला बैग। इससे बैगेज क्लेम के दौरान अपने सामान को पहचानना बेहद आसान हो जाता है और किसी तरह का कन्फ्यूजन नहीं होता।

पहले से इस्तेमाल हो रहे काले बैग का क्या करें?

अगर आपके पास पहले से ही काले, नीले या ग्रे रंग का बैग है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। रयानएयर ने इसके लिए भी सुझाव दिए हैं:

  • रंगीन टैग लगाएं – बैग के हैंडल में रंग-बिरंगे टैग लगाएं जो दूर से दिखें।

  • रिबन या स्टिकर लगाएं – चमकीले रिबन या यूनिक स्टिकर लगाकर अपने बैग को अलग दिखाएं।

  • कस्टमाइज्ड कवर इस्तेमाल करें – बाजार में आजकल ऐसे कवर मिलते हैं जो आपके बैग को न सिर्फ सुरक्षा देते हैं बल्कि उसे यूनिक भी बनाते हैं।

यात्रा में समय और टेंशन दोनों की होगी बचत

बैगेज क्लेम एरिया में सबसे ज्यादा समय इसी बात में निकलता है कि कौन-सा बैग किसका है। अगर बैग का रंग यूनिक और आकर्षक हो, तो इसे दूर से ही पहचानना आसान हो जाता है। इससे न सिर्फ समय की बचत होती है, बल्कि बैग गुम होने या किसी और के द्वारा ले जाने का खतरा भी कम हो जाता है।

सिर्फ रयानएयर नहीं, अन्य एयरलाइंस भी कर सकती हैं लागू

फिलहाल यह चेतावनी रयानएयर की ओर से आई है, लेकिन संभावना है कि भविष्य में अन्य एयरलाइंस भी इस तरह के सुझाव या नियम लागू कर सकती हैं। सुरक्षा, सुविधा और संचालन की दृष्टि से यह एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!