Brazil के विनहेडो में विमान क्रैश, 62 यात्रियों की मौत, सामने आया Video

Edited By Yaspal,Updated: 10 Aug, 2024 12:25 AM

aircraft crashes in vinhedo brazil several passengers reported dead

ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के एक शहर के आवासीय क्षेत्र में 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी है। इसने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने लोग घायल हुए हैं या कितने लोगों की मौत हुई...

इंटरनेशनल डेस्कः ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के एक शहर के आवासीय क्षेत्र में 62 लोगों को ले जा रहा एक विमान शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। एयरलाइन ने यह जानकारी दी है। इसने बताया कि यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि कितने लोग घायल हुए हैं या कितने लोगों की मौत हुई है। एयरलाइन वोएपास ने एक बयान में पुष्टि की है कि साओ पाउलो के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे ग्वारूलोस के लिए उड़ान भरने वाला विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है इसमें कहा गया है कि विमान में 58 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। बयान में यह नहीं बताया गया कि दुर्घटना किस कारण से हुई।

दक्षिणी ब्राजील में एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा ने समाचार साझा करते समय भीड़ से खड़े होकर एक मिनट का मौन रखने को कहा। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि विमान में सवार सभी यात्री और चालक दल के सदस्य मर चुके हैं, हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह जानकारी कैसे प्राप्त हुई। अग्निशमन विभाग, सैन्य पुलिस और नागरिक सुरक्षा प्राधिकरण ने विन्हेडो में दुर्घटना स्थल पर टीमें भेजीं। ब्राजील के टेलीविजन नेटवर्क ग्लोबोन्यूज ने एक बड़े क्षेत्र में आग लगने और घरों से भरे आवासीय क्षेत्र में एक विमान के मलबे से धुआं निकलने का दृश्य दिखाया। 

विमान के क्रैश होने का सोशल मीडिया पर वीडियो आया है। जिसमें देख सकते हैं कि विमान के दोनों इंजन फेल हो गए और विमान गोता खाते हुए नीचे गिरने लगता है। ताश पत्तों की तरह इमारतों पर गिर गया। नीचे गिरते ही विमान में आग लग गई। जानकारी के मुताबिक, विमान के क्रैश होने से आसपास के कई घरों को नुकसान पहुंचा है। 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!