Edited By Seema Sharma,Updated: 28 Nov, 2022 08:52 AM
![america plane collided with electric tower](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2022_11image_08_52_423476612planecrash-ll.jpg)
अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में बिजली के टावर से एक प्लेन टकरा गया। बिजली लाइनों में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हजारों घरों में बिजली ठप्प हो गई।
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिकी राज्य मैरीलैंड में बिजली के टावर से एक प्लेन टकरा गया। बिजली लाइनों में विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद हजारों घरों में बिजली ठप्प हो गई। इससे करीब 90 हजार घरों की बिजली बंद हो गई। बिजली नहीं होने के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वाशिंगटन पोस्ट ने स्थानीय अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि विमान दुर्घटना के चलते पूरे मॉन्टगोमरी काउंटी में 90,000 से अधिक घरों और व्यवसायों को प्रभावित करने वाली बिजली कटौती हुई, जो आउटेज का सामना कर रहे काउंटी के एक-चौथाई के बराबर है। हालांकि, इस घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ।
मोंटगोमरी काउंटी पुलिस विभाग ने ट्वीट किया "एक छोटा विमान रोथबरी डॉ एंड गोशेन रोड के क्षेत्र में बिजली की लाइनों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिससे काउंटी के कुछ हिस्सों में बिजली चली गई। बताया जा रहा है कि बारिश के कारण विमान दुर्घटना हुआ। अनुमान जताया गया है कि विमान 10 मंजिल ऊपर तक बिजली की तार से टकराया होगा, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की गई है। विमान दुर्घटना की जांच चल रही है।