mahakumb

अमरीकी पत्रकार ने उड़ाई पाकिस्तानी ग्रूमिंग गैंग के सदस्यों की धज्जियां फ्लैग

Edited By rajesh kumar,Updated: 14 Jan, 2025 11:26 PM

american journalist flags off members of pakistani grooming gang

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा यूके के ग्रुमिंग गैंग को लेकर किए गए पोस्ट के बाद अब अमरीकी पत्रकारों ने इस गैंग में शामिल रहे और सजा काट चुके पाकिस्तानी मूल के यौन अपराधियों की धज्जियाँ उड़ानी शुरू कर दी हैं।

नई दिल्ली: टेस्ला के सीईओ एलन मस्क द्वारा यूके के ग्रुमिंग गैंग को लेकर किए गए पोस्ट के बाद अब अमरीकी पत्रकारों ने इस गैंग में शामिल रहे और सजा काट चुके पाकिस्तानी मूल के यौन अपराधियों की धज्जियाँ उड़ानी शुरू कर दी हैं। अमरीकी पत्रकार पीटर लॉयड ने एक के बाद एक किए गए पोस्ट्स में इन ग्रूमिंग गैंग्स के सदस्यों की हरकतों का खुलासा किया है और इसके साथ ही ग्रूमिंग गैंग में शामिल सदस्यों की राजनीतिक पहुँच के बारे में भी बताया है।

पीटर लॉयड ने अपने एक पोस्ट में लेबर पार्टी के सांसद नाजिर अहमद को 9 साल के एक बच्चे के 1970 में किए गए यौन शोषण के मामले में हुई सजा को कम करने को लेकर भी विरोध जाहिर किया। नाजिर अहमद को इस मामले में अदालत ने 2022 में साढ़े तीन साल की सजा सुनाई थी जिसे कम कर के बाद में छह महीने कर दिया गया। इसके साथ ही पीटर लॉयड ने कार्डिफ के नाजिर अहमद को लेकर भी खुलासा किया। पाकिस्तानी मूल के इस व्यक्ति ने 90 के दशक में अपने पास काम करने वाली एक युवती का योन शोषण किया था और इस मामले में उसे 12 साल की सजा हुई थी।

पूर्व सांसद नाजिर अहमद को तीन यौन अपराधों में हुई सजा
लेबर पार्टी के सांसद रहे नाजिर अहमद ने 1970 के दशक में एक लड़के का यौन उत्पीड़न किया और एक लड़की के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया था। अहमद को जनवरी 2022 में तीन यौन अपराधों के लिए दोषी ठहराया गया था, जो 1970 के दशक में रोदरहैम, साउथ यॉर्कशायर में हुए थे। शेफील्ड क्राउन कोर्ट में एक सुनवाई के बाद, न्यायाधीश जस्टिस लैवेंडर ने अहमद को साढ़े पांच साल की सजा सुनाई थी। हालांकि, तीन अपील कोर्ट के न्यायाधीशों ने इस सजा को घटाकर ढाई साल कर दिया । उनका कहना है कि ट्रायल के दौरान जस्टिस लैवेंडर ने "त्रुटि" की थी। लॉर्ड चीफ जस्टिस लॉर्ड बर्नेट, लॉर्ड जस्टिस होलरॉयड और लॉर्ड जस्टिस डेविस ने इस फैसले की घोषणा की। उन्होंने जनवरी में लंदन में हुई सुनवाई के दौरान दिए गए तर्कों पर विचार किया।

एक महिला ने अदालत को बताया कि 1970 के दशक की शुरुआत में अहमद ने  उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। अहमद को 11 साल से कम उम्र के एक लड़के के साथ यौन उत्पीड़न का भी दोषी ठहराया गया। जस्टिस लैवेंडर ने अहमद को बग्गरी के लिए साढ़े तीन साल की सजा और दुष्कर्म के प्रयास के लिए दो-दो साल की सजा सुनाई थी। दुष्कर्म के प्रयास की दोनों सजाएं साथ में चलेंगी, लेकिन इन्हें बग्गरी की सजा में जोड़ दिया गया था, जिससे कुल सजा साढ़े पांच साल हो गई थी।अपील कोर्ट के न्यायाधीशों ने बग्गरी की सजा को साढ़े तीन साल से घटाकर सिर्फ छह महीने कर दिया। हालांकि, उन्होंने दुष्कर्म के प्रयास की दो साल की सजाएं बरकरार रखीं, जिससे कुल सजा ढाई साल हो गई।

कार्डिफ़ के नाज़िर अहमद को 25 साल पुराने मामले में 12 साल की सजा
कार्डिफ़ के एक पूर्व दुकानदार नाज़िर अहमद को 25 साल से भी अधिक पुराने बाल यौन शोषण के मामले में 2023 में दोषी ठहराया गया  । यह अपराध 1990 के दशक में हुआ था, जब अहमद ने अपनी दुकान में एक किशोरी लड़की को सहायक के रूप में काम पर रखा था। इस दौरान वह अपने पद और स्थिति का दुरुपयोग करते हुए पीड़िता को निशाना बनाता रहा। अदालत में सबूत और गवाही के आधार पर अहमद को दोषी ठहराया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए, 2023 में  उसे 12 साल की जेल** की सजा सुनाई गई। यह मामला इस बात का प्रतीक है कि भले ही अपराध कितना ही पुराना क्यों न हो, कानून के तहत अपराधियों को सजा दी जाएगी। यह बाल यौन शोषण के पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!