Edited By Parminder Kaur,Updated: 11 Nov, 2024 11:32 AM
![american woman donates 2 645 liters of breast milk](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_11_31_055836967america-ll.jpg)
एक अमेरिकी महिला ने स्तन दूध दान करके एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, टेक्सास की 36 वर्षीय एलिस ओगलेट्री ने अब तक का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्तन दूध दान किया है। उन्होंने 2,645.58 लीटर दूध दान किया, जो...
इंटरनेशनल डेस्क. एक अमेरिकी महिला ने स्तन दूध दान करके एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित किया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के मुताबिक, टेक्सास की 36 वर्षीय एलिस ओगलेट्री ने अब तक का सबसे ज्यादा व्यक्तिगत स्तन दूध दान किया है। उन्होंने 2,645.58 लीटर दूध दान किया, जो किसी महिला द्वारा दान किया गया अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है।
एलिस ओगलेट्री ने इससे पहले 2014 में भी विश्व रिकॉर्ड बनाया था, जब उन्होंने 1,569.79 लीटर दूध दान किया था। रिपोर्ट के अनुसार, ओगलेट्री ने अपना दूध नॉर्थ टेक्सास के 'मदर्स मिल्क बैंक' को दान किया। यह मिल्क बैंक समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों के लिए स्तन दूध इकट्ठा करता है, जिससे उन्हें जरूरी पोषण मिल सके।
दूध दान से लाखों बच्चों को मिलती है मदद
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/11_31_533653868america1.jpg)
मिल्क बैंक के अधिकारियों के अनुसार, एक लीटर स्तन दूध 11 प्री-मैच्योर (समय से पहले जन्मे) बच्चों को पोषण देने के लिए पर्याप्त होता है। ओगलेट्री के द्वारा दान किए गए दूध से अब तक करीब 3.50 लाख शिशुओं को मदद मिल चुकी है।
मिल्क बैंक के एक अधिकारी ने कहा- "दुनिया भर में कई महिलाएं ऐसे हालात से गुजर रही हैं, जहां प्रसव के बाद उनका दूध नहीं बन पाता। ऐसे में स्तन दूध दान कई शिशुओं के लिए जीवनदायिनी साबित हो सकता है।"
दूध दान की शुरुआत कैसे हुई?
एलिस ओगलेट्री ने दूध दान करना 2010 में अपने पहले बच्चे के जन्म के बाद शुरू किया था। उन्होंने बताया कि जब उनके पहले बच्चे का जन्म हुआ, तो अन्य सामान्य महिलाओं के मुकाबले उनका दूध बहुत अधिक बन रहा था। पहले वह इसे फेंक देती थीं, लेकिन बाद में अस्पताल की एक नर्स ने उन्हें दूध दान करने के बारे में बताया, जिसके बाद उन्होंने इसे दान करना शुरू किया।
एलिस ओगलेट्री के मुताबिक, मैं बहुत अमीर नहीं हूं, लेकिन मेरा दिल बड़ा है। मैं समाज सेवा के लिए बार-बार पैसे नहीं दे सकती, लेकिन जो मुझे God ने दिया है, वह दान कर सकती हूं। दूध दान करने से उन्हें संतुष्टि मिलती है और यह एक अच्छा विकल्प लगता है। ओगलेट्री अब तक मिल्क बैंक के अलावा अपनी दोस्तों को भी दूध दान कर चुकी हैं।
स्तन दूध के फायदे
चिकित्सकों के अनुसार, बच्चे के जन्म के पहले छह महीने तक स्तन दूध बहुत जरूरी होता है क्योंकि इसमें प्रचुर मात्रा में पोषक तत्व होते हैं, जो बच्चे के विकास के लिए बेहद लाभकारी होते हैं। ओगलेट्री के दूध दान से न केवल समय से पहले जन्मे बच्चों को पोषण मिलता है, बल्कि यह समाज में एक सकारात्मक संदेश भी फैलाता है कि अगर इंसान दिल से दान करने का इच्छुक हो, तो किसी भी समस्या का समाधान किया जा सकता है।