mahakumb

वजन घटाने की लोकप्रिय दवा खाने से अंधे हो रहे लोग, डॉक्टरों ने जारी की चेतावनी

Edited By Tanuja,Updated: 11 Feb, 2025 08:36 PM

americans on ozempic go blind as doctors sound alarm

अमेरिका में तेजी से लोकप्रिय वजन घटाने की दवा Ozempic  को लेकर गंभीर खतरा  सामने आया है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस दवा के कारण  मरीजों की आंखों की रोशनी स्थायी रूप से जा सकती...

New York: अमेरिका में तेजी से लोकप्रिय वजन घटाने की दवा Ozempic  को लेकर गंभीर खतरा  सामने आया है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि इस दवा के कारण  मरीजों की आंखों की रोशनी स्थायी रूप से जा सकती है। ताजा शोध में पाया गया है कि Ozempic और Mounjaro में मौजूद सक्रिय तत्वों Semaglutide और Tirzepatide  से आंखों में सूजन और रक्त प्रवाह अवरुद्ध हो सकता है, जिससे स्थायी अंधापन होने की संभावना है।  हाल ही में किए गए अध्ययन में अमेरिका के नौ मरीजों  के मामले सामने आए हैं, जो Ozempic या Mounjaro का उपयोग करने के बाद  अंधेपन का शिकार हो गए। 

PunjabKesari

महिला ने गंवाई दोनों आंखों की रोशनी
एक महिला ने डायबिटीज के इलाज के लिए Ozempic का पहला डोज  लिया और अगली सुबह उसकी बाईं आंख की रोशनी पूरी तरह चली गई।  इस घटना के बाद उसने  दवा लेना बंद कर दिया, लेकिन दो महीने बाद डायबिटीज की वजह से फिर से इसे शुरू किया।  दो हफ्ते के भीतर ही उसकी दाईं आंख की रोशनी भी चली गई। एक अन्य महिला, जो एक साल से Semaglutide का उपयोग कर रही थी , को एक सुबह बाईं आंख में अंधेरा सा महसूस हुआ।  जांच में पाया गया कि  उसकी रेटिना में रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो चुकी थीं , जिससे स्थायी अंधापन हो गया।  एक मरीज को Tirzepatide लेने के एक साल बाद आंख में रक्तस्राव हुआ, लेकिन डॉक्टरों ने कहा कि इसका सीधा संबंध दवा से नहीं जोड़ा जा सकता। 

 

अंधेपन का कारण क्या है? 
विशेषज्ञों का मानना है कि  Ozempic और Mounjaro तेजी से ब्लड शुगर लेवल को कम कर सकते हैं , जिससे आंखों की रक्त वाहिकाएं क्षतिग्रस्त हो सकती हैं। 

  • वैज्ञानिकों का कहना है कि इन दवाओं के कारण शरीर में अचानक ब्लड शुगर गिर सकता है , जिससे  आंखों के ऊतकों में रक्त प्रवाह रुक जाता है।  
  • इससे NAION (Nonarteritic Ischemic Anterior Optic Neuropathy) नामक रोग हो सकता है , जो  ऑप्टिक नर्व में रक्त की आपूर्ति बाधित कर देता है। 
  • इस स्थिति के कारण आंखों से मस्तिष्क तक दृश्य संकेतों का संचार रुक जाता है , जिससे दृष्टि बाधित होती है।  

 

कौन  लोग सबसे ज्यादा जोखिम में ? 
NAION बीमारी आमतौर पर उन मरीजों में देखी जाती है, जिन्हें पहले से ही डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर या स्लीप एपनिया जैसी समस्याएं हैं। 

  • अमेरिका में  हर साल लगभग 6,000 लोग NAION से प्रभावित होते हैं।   
  • नए अध्ययन में 57 साल की औसत उम्र वाले नौ मरीजों की रिपोर्ट की गई, जिनमें से 56% महिलाएं थीं। 
  • ये मरीज यूटा, मिनेसोटा, न्यूयॉर्क, वेस्ट वर्जीनिया और ओहायो से थे। 

 

 सरकार और डॉक्टरों की प्रतिक्रिया 
 अमेरिकी नेत्र रोग विशेषज्ञों की संस्था (American Academy of Ophthalmology)  ने  पिछले साल एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मरीजों को आगाह किया था कि अगर वे  दवा लेने के दौरान दृष्टि हानि महसूस करें, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।  हालांकि, संस्था ने अभी तक  इन दवाओं पर प्रतिबंध लगाने की सिफारिश नहीं की है।  डेनमार्क, जहां  Ozempic बनाने वाली कंपनी Novo Nordisk स्थित है, वहां के  स्वास्थ्य अधिकारी इन मामलों की गहराई से जांच कर रहे हैं। 

 

 क्या सावधानी बरतनी चाहिए?  

  •  अपनी आंखों की नियमित जांच करवाएं। 
  •  अगर धुंधला दिखे, रोशनी कम हो या कोई असामान्य लक्षण महसूस हों, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें। 
  •  डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज विशेष रूप से सतर्क रहें। 
  •  स्वास्थ्य विशेषज्ञों से सलाह लेकर ही इन दवाओं का इस्तेमाल करें। 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!