America में शख्स को नाइट्रोजन Gas सुंघाकर दी सजा-ए-मौत, 1996 में महिला की हत्या का था दोषी

Edited By Rohini Oberoi,Updated: 19 Mar, 2025 11:17 AM

americi man was sentenced to death by inhaling nitrogen gas

अमेरिका के लुइसियाना में 1996 में एक महिला की हत्या करने के दोषी पाए गए शख्स को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी गई। यह अमेरिका में नाइट्रोजन गैस से दी गई मौत की सजा का पांचवां मामला था और इससे पहले के चार मामलों से सभी अलाबामा से जुड़े हुए...

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के लुइसियाना में 1996 में एक महिला की हत्या करने के दोषी पाए गए शख्स को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी गई। यह अमेरिका में नाइट्रोजन गैस से दी गई मौत की सजा का पांचवां मामला था और इससे पहले के चार मामलों से सभी अलाबामा से जुड़े हुए थे। अधिकारियों के अनुसार 46 वर्षीय जेसी हॉफमैन जूनियर को लुइसियाना स्टेट पेनिटेंटियरी में शाम 6:50 बजे मृत घोषित किया गया। नाइट्रोजन गैस की सप्लाई 19 मिनट तक जारी रही और हॉफमैन ने नाइट्रोजन सूंघकर दम तोड़ दिया।

18 साल की उम्र में की थी हत्या

जेसी हॉफमैन को 28 वर्षीय मैरी 'मौली' इलियट की हत्या का दोषी ठहराया गया था। यह हत्या हॉफमैन ने 1996 में न्यू ऑरलियन्स में की थी जब वह 18 साल का था। अपराध के बाद से हॉफमैन ने अपनी अधिकांश वयस्क जिंदगी दक्षिण-पूर्वी लुइसियाना की एक जेल में बिताई। मंगलवार को उसी जेल में उसे नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा दी गई।

 

यह भी पढ़ें: Google ने मार्च के हाफ मून पर जारी किया खास Doodle, अब खेलें रोमांचक और मजेदार Game

 

सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत

इस महीने की शुरुआत में हॉफमैन के वकील फांसी रोकने की आखिरी कोशिश के रूप में सुप्रीम कोर्ट गए थे लेकिन उन्हें कोई राहत नहीं मिली। उनका कहना था कि यह मौत की सजा देने का तरीका क्रूर है लेकिन लुइसियाना के अधिकारियों ने कोर्ट में कहा कि नाइट्रोजन गैस से सजा देने में व्यक्ति को कोई कष्ट नहीं होता। सुप्रीम कोर्ट ने 5-4 के बहुमत से लुइसियाना के अधिकारियों के पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद मंगलवार को हॉफमैन को नाइट्रोजन गैस से मौत की सजा दी गई।

विरोध प्रदर्शन के बावजूद सजा की योजना पर असर नहीं पड़ा

मंगलवार की दोपहर जेल के बाहर कुछ लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन इस विरोध का हॉफमैन को दी गई मौत की सजा की योजना पर कोई असर नहीं पड़ा।

3 और लोगों को दी जाएगी मौत की सजा

इस हफ्ते अमेरिका में तीन और लोगों को मौत की सजा दी जाएगी। इन तीनों को इंजेक्शन के जरिए मौत दी जाएगी। बुधवार को एरिजोना में एक व्यक्ति को मौत की सजा दी जाएगी और गुरुवार को फ्लोरिडा और ओक्लाहोमा में दो और लोगों को सजा दी जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!