Edited By Tanuja,Updated: 09 Dec, 2024 07:26 PM
मध्य इटली के टस्कन में सोमवार को एक ईंधन डिपो में विस्फोट हो जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी...
International Desk: मध्य इटली (Centeral Italy) के टस्कन में सोमवार को एक ईंधन डिपो में विस्फोट हो जाने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और नौ लोग घायल हो गए। प्राधिकारियों ने यह जानकारी दी। इटली की ENI तेल कंपनी ने बताया कि फ्लोरेंस के निकट कैलेन्जानो स्थित डिपो में हुए विस्फोट के कारणों की जांच की जा रही है।
कंपनी ने कहा कि आग ‘लोडिंग' क्षेत्र तक ही सीमित रही और आसपास के टैंकों तक नहीं फैली। दमकलकर्मी आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। धुएं के कारण क्षेत्रीय रेल सेवा बाधित हो गई है और इलाके के लोगों को घरों के अंदर रहने की सलाह दी गई है।