यूटा: सातवें आसमान पर पहुंचा शख्स का गुस्सा, रिफंड न मिलने पर कार शोरूम में ही घुसा दी गाड़ी

Edited By Rahul Rana,Updated: 11 Dec, 2024 04:44 PM

angry man rammed his car into the showroom

यूएस के स्टेट यूटा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और गुस्से में आकर एक कार शोरूम में अपनी गाड़ी घुसा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि इस शख्स ने शोरूम के मैनेजर से कार...

नेशनल डेस्क। यूएस के स्टेट यूटा से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है जहां एक शख्स का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और गुस्से में आकर एक कार शोरूम में अपनी गाड़ी घुसा दी। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि इस शख्स ने शोरूम के मैनेजर से कार की गड़बड़ी के कारण रिफंड की मांग की थी लेकिन शोरूम ने इनकार कर दिया। इसके बाद गुस्साए शख्स ने शोरूम में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

नई कार में थी परेशानी

यह घटना 35 साल के माइकल मरे की है जिन्होंने हाल ही में सुबारू आउटबैक कार खरीदी थी। जब माइकल ने कार की पेमेंट की और बाहर निकले, तो उसे एहसास हुआ कि कार में कुछ गड़बड़ी है। उसने तुरंत शोरूम से संपर्क किया और रिफंड की मांग की। माइकल का कहना था कि उसे ऐसी गाड़ी दी गई है जो पहले से ही खराब थी।

माइकल ने शोरूम के मैनेजर से 4,000 डॉलर (लगभग 3.39 लाख रुपये) की रिफंड की मांग की लेकिन शोरूम ने इसे नकार दिया। माइकल ने शोरूम मैनेजर को चेतावनी दी थी कि अगर उसकी बात नहीं मानी गई तो वह खुद ही गाड़ी शोरूम में ले आएगा और कुछ करेगा। इसके बाद जब उसकी बात नहीं मानी गई, तो माइकल ने शोरूम के सामने की दीवार में कार घुसा दी।

शोरूम को हुआ भारी नुकसान

शोरूम के मैनेजर का कहना है कि रिफंड नहीं दिया जा सकता क्योंकि शोरूम ने गाड़ी सही स्थिति में दी थी। उनका कहना था कि माइकल की इस हरकत के कारण शोरूम को लगभग 10,000 डॉलर (लगभग 8.48 लाख रुपये) का नुकसान हुआ है।

इस घटना के समय शोरूम में 7 कर्मचारी थे जो सामने के दरवाजे के पास काम कर रहे थे लेकिन सभी कर्मचारी सुरक्षित रहे और उन्हें कोई चोट नहीं आई। हालांकि शोरूम के कर्मचारियों ने इस तरह की हरकत को खतरनाक बताया और कहा कि इस तरह की लापरवाही से किसी को गंभीर नुकसान हो सकता था।

पुलिस ने की गिरफ्तारी

फिलहाल माइकल मरे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ गंभीर अपराध और लापरवाही के साथ लोगों की जान खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने बताया कि माइकल का व्यवहार बहुत ही खतरनाक था और इसने शोरूम के कर्मचारियों की जान को खतरे में डाल दिया था।

वहीं यह घटना यह दिखाती है कि गुस्से में आकर किसी भी प्रकार की हिंसक या खतरनाक कार्रवाई करना न केवल दूसरों के लिए खतरे का कारण बन सकता है बल्कि इससे खुद व्यक्ति को भी गंभीर कानूनी परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं। माइकल की यह हरकत इस बात का उदाहरण बन गई कि कैसे किसी समस्या को शांतिपूर्वक हल किया जा सकता था लेकिन गुस्से में आकर उसने खुद को और दूसरों को भी खतरे में डाल दिया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!