Edited By ,Updated: 16 Feb, 2016 02:24 PM
दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के लिए एक बुरी खबर है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय मूल के अनमोल टुकरेल ने ऐसी खोज की जिसे जानकर हर भारतीय को फर्क होगा।
नई दिल्ली: दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल के लिए एक बुरी खबर है। जानकारी के मुताबिक, भारतीय मूल के अनमोल टुकरेल ने ऐसी खोज की जिसे जानकर हर भारतीय को फर्क होगा। इस भारतीय ने एक अनोखा सर्च इंजन बनाया जो गूगल से 47 गुना ज्यादा तेज और 21 फीसदी सही रिजल्ट देता है। गुगल को पूरी दुनिया के लोग उसकी स्पीड की वजह से जानते हैं, लेकिन अनमोल टुकरेल की खोज गुगल की नींद खराब कर देगी।
अनमोल अभी 10वीं पास हैं और वर्तमान में कनाडा में रह रहे हैं। इस सर्च इंजन को डिजाइन करने में इन्हें 2 महीने का समय लगा था, जबकि इस सर्च इंजन को कोड करने में उन्हें 60 घंटे लगे थे। अपनी मेहनत से अनमोल ने गूगल का अडवांस वर्जन बनाया। इस सर्च इंजन को अनमोल ने एक कॉम्पीटिशन के लिए बनाया था और उसमें वो सफल भी हो गए। देखा जाए तो हिन्दुस्तान में इस तरह के टैलेंट भरे पड़े हैं, बस उनकी प्रतिभा को एक सही प्लैटफॉर्म की जरूरत है।