mahakumb

ट्रंप के मंसूबों पर फिरेगा पानी, गाजा को लेकर अरब देश बना रहे मास्टर प्लान

Edited By Tanuja,Updated: 03 Mar, 2025 02:52 PM

arab states reject trump s gaza takeover plan

अरब देशों ने डोनाल्ड ट्रंप के गाजा को लेकर बनाए गए भविष्य की योजना को सिरे से खारिज कर दिया है। ट्रंप ने हाल ही में एक एआई वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने गाजा को एक आधुनिक ...

Gaza: अरब देशों ने डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के गाजा को लेकर बनाए गए भविष्य की योजना को सिरे से खारिज कर दिया है। ट्रंप ने हाल ही में एक एआई वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने गाजा (Gaza) को एक आधुनिक और पर्यटन स्थल के रूप में दिखाया था। वीडियो में नाइट क्लब, पूल पार्टी और इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ ट्रंप को एन्जॉय करते दिखाया गया। इस वीडियो की मुस्लिम देशों ने तीखी आलोचना की।  मिस्र ने घोषणा की है कि उसने गाजा के पुनर्निर्माण के लिए एक नई योजना तैयार की है, जिसे 4 मार्च को अरब शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत किया जाएगा।

 

मिस्र के विदेश मंत्री बद्र अब्देलाती ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गाजा में ही फिलिस्तीनी आबादी को बनाए रखना और उनके पुनर्वास की व्यवस्था करना है।  उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह योजना सिर्फ अरब देशों तक सीमित नहीं होगी, बल्कि इसके लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग की आवश्यकता होगी। अब्देलाती ने कहा,  "हम इस योजना को अनुमोदन के बाद प्रमुख दानदाता देशों के साथ साझा करेंगे और यूरोपीय देशों की आर्थिक भागीदारी भी इसमें अहम होगी।"  गाजा में संघर्ष विराम का पहला चरण 1 मार्च को समाप्त हो चुका है, लेकिन नए चरण के लिए इजरायल और हमास के बीच सहमति नहीं बन पाई है। इस बीच, इजरायल ने गाजा के लिए सभी मानवीय सहायता और रसद पर रोक लगा दी है।

 

इजरायली अधिकारियों ने कहा कि यदि हमास संघर्ष विराम को आगे बढ़ाने पर सहमत नहीं होता, तो उसे  "गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।" हमास ने इजरायल के इस फैसले को जबरन वसूली और युद्ध अपराध करार देते हुए कहा कि यह संघर्ष विराम समझौते पर सीधा हमला है। अरब शिखर सम्मेलन के बाद सऊदी अरब में इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) के विदेश मंत्रियों की बैठक भी होगी। इस बैठक में गाजा संकट के समाधान और अरब देशों की संयुक्त रणनीति पर चर्चा होगी।  गाजा संकट पर आगे की रणनीति और संघर्ष विराम की स्थिति पर 4 मार्च की बैठक के बाद स्पष्टता आने की उम्मीद है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!