एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर इमारत से टकराकर क्रैश, दो पायलटों सहित सवार सभी लोगों की मौत (Video)
Edited By Tanuja,Updated: 22 Dec, 2024 05:18 PM
![at least 4 dead in turkish ambulance helicopter crash](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_12image_17_10_565367930helecoptorcrash-ll.jpg)
दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में रविवार सुबह एक एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। एक...
International Desk: दक्षिण-पूर्वी तुर्किये में रविवार सुबह एक एम्बुलेंस हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में दो पायलट, एक चिकित्सक और एक स्वास्थ्यकर्मी सवार थे।
उन्होंने बताया कि ये सभी मुगला शहर से पड़ोसी प्रांत अंताल्या में एक मरीज को ले जाने के लिए उड़ान भर रहे थे। उन्होंने बताया कि हेलीकॉप्टर जिस अस्पताल से उड़ान भर रहा था उसकी इमारत से टकराकर पास के एक खेत में जा गिरा। मुगला के गवर्नर इदरीस अक्बीयीक ने बताया कि उड़ान के समय घना कोहरा था और अधिकारी घटना की जांच कर रहे हैं।