Edited By Tanuja,Updated: 16 Mar, 2025 02:21 PM

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर सेना के काफिले पर बड़ा हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोशकी जिले में एक आत्मघाती हमले के बाद भीषण गोलीबारी की...
Peshawar: पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में एक बार फिर सेना के काफिले पर बड़ा हमला हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, नोशकी जिले में एक आत्मघाती हमले के बाद भीषण गोलीबारी की गई। इस हमले की जिम्मेदारी अलगाववादी सशस्त्र संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है, जिसने 90 पाकिस्तानी सैनिकों को मारने का दावा किया है। हालांकि, खुरासान डायरी के अनुसार, स्वतंत्र स्रोतों ने अब तक 7 सैनिकों के मारे जाने और 21 के घायल होने की पुष्टि की है।
BLA के प्रवक्ता जीयांद बलूच ने बयान जारी कर बताया कि हमला दो चरणों में किया गया पहला हमला एक आत्मघाती हमलावर ने व्हीकल बॉर्न IED (बम से भरी गाड़ी) से सेना की बस को निशाना बनाया, जिससे वह पूरी तरह नष्ट हो गई। दूसरा हमला दूसरी बस पर रॉकेट लॉन्चर और ग्रेनेड से हमला किया गया, जिसके बाद बीएलए के 'फतह दस्ते' ने सैनिकों को घेरकर मार गिराया।
खुरासान डायरी की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सैन्य काफिले में 8 बसें और 2 कारें शामिल थीं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आत्मघाती हमलावर ने पहली बस को निशाना बनाया, जबकि दूसरी बस पर रॉकेट से संचालित ग्रेनेड दागे गए। अब तक पाकिस्तानी सेना या सरकार की ओर से आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन इस हमले ने बलूचिस्तान में बढ़ते विद्रोही हमलों को लेकर सेना की सुरक्षा रणनीति पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घायलों को नोशकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।