Edited By Tanuja,Updated: 28 Nov, 2024 02:17 PM
![australia social media ban for under 16s takes a big step to closer](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_14_15_138093833aus-ll.jpg)
ऑस्ट्रेलिया की संसद के उच्च सदन सीनेट में बृहस्पतिवार को एक विधेयक पर चर्चा हुई, जिसमें 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया का
Melbourn: ऑस्ट्रेलिया की संसद के उच्च सदन सीनेट में बृहस्पतिवार को एक विधेयक पर चर्चा हुई, जिसमें 16 वर्ष से कम आयु के बच्चों के सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने पर प्रतिबंध लगाने का प्रावधान है। संसद का निचला सदन, प्रतिनिधि सभा पहले ही इस विधेयक को सर्वसम्मति से मंजूर कर चुकी है।
इस विधेयक के तहत कम आयु के बच्चों को टिकटॉक, फेसबुक, स्नैपचैट, रेडिट और एक्स पर अकाउंट बनाने से न रोकने पर पांच करोड़ अमेरिकी डॉलर (3.3 करोड़ अमेरिकी डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। इस साल संसद के अंतिम सत्र के दौरान बृहस्पतिवार को विधेयक को सीनेट की मंजूरी मिलने की उम्मीद है।
यह कुछ महीने के अंदर होने वाले चुनाव से पहले संसद का अंतिम सत्र हो सकता है। इससे पहले प्रतिनिधि सभा ने बुधवार को विधेयक को मंजूरी दे दी थी। विधेयक के पक्ष में 102 जबकि विरोध में 13 वोट पड़े थे। संचार मंत्री मिशेल रोलैंड ने सीनेटरों से विधेयक पारित करने का आग्रह करते हुए कहा कि यह ऑस्ट्रेलियाई जनता के दृष्टिकोण को दर्शाता है। रोलैंड ने सदन को बताया, “... सरकार माता-पिता का समर्थन करने और युवाओं की सुरक्षा करने की पक्षधर है।”