अज़रबैजान राष्ट्रपति का Shocking बयान: रूस की गलती कारण क्रैश हुआ प्लेन और गई निर्दोषों की जान, सच छुपा रहे पुतिन

Edited By Tanuja,Updated: 29 Dec, 2024 10:12 PM

azerbaijan president says plane crashed was shot at from russia

अज़रबैजान (Azerbaijan) के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव ( Ilham Aliyev)  ने रविवार को एक गंभीर बयान में कहा कि अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान, जो कजाखस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ...

International Desk: अज़रबैजान (Azerbaijan) के राष्ट्रपति इलहाम अलीयेव ( Ilham Aliyev)  ने रविवार को एक गंभीर बयान में कहा कि अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान, जो कजाखस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, को रूस से गोलीबारी का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण 38 लोगों की मौत हो गई थी। उन्होंने रूस पर आरोप लगाया कि उसने विमान दुर्घटना के कारण को छुपाने की कोशिश की और इस हादसे में रूस की जिम्मेदारी स्वीकार करने से बचने की कोशिश की। यह विमान दुर्घटना 25 दिसंबर, 2024 को हुई थी, जब अज़रबैजान एयरलाइंस का विमान एक आपात लैंडिंग के दौरान कजाखस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में कुल 38 लोग सवार थे, जिनमें से सभी की मौत हो गई। विमान ने रूस के चेचन्या क्षेत्र में ग्रोज़नी हवाई अड्डे पर लैंडिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन अचानक विमान ने नियंत्रण खो दिया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

 

footage emerges from INSIDE the Azerbaijan Airlines flight that crashed... looks like they got hit by some kind of missile and knew they were going down...

SHARE! MUCH MORE IS COMING !!
Join: President Q17 - Not everyone will be approved pic.twitter.com/EtOvB3GsUD

— Rose Renner (@RoseRenner50) December 25, 2024

अलीयेव ने यह भी कहा कि वे इस घटना को लेकर बहुत दुखी हैं कि रूस ने कुछ "सर्कलों" के जरिए इस विमान दुर्घटना को लेकर गलत जानकारी फैलाई। उन्होंने कहा कि रूस ने इस दुर्घटना के कारण को छुपाने के लिए झूठे सिद्धांत प्रस्तुत किए और अज़रबैजान के साथ इस मामले में पारदर्शिता की कमी दिखाई। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अलीयेव से फोन पर बातचीत की और इस घटना के लिए माफी मांगी। हालांकि, पुतिन ने यह स्वीकार नहीं किया कि रूस की गोलीबारी के कारण विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। पुतिन ने यह माना कि रूस की वायु रक्षा प्रणालियाँ सक्रिय थीं जब विमान ग्रोज़नी के पास लैंडिंग की कोशिश कर रहा था, लेकिन उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने विमान को गोलीबारी से नष्ट करने का कोई प्रयास नहीं किया।


ये भी पढ़ेंः-  Black Sunday: वो आखिरी 8 सैकेंड और सैंकड़ों यात्रियों से भरे विमान में जोरदार ब्लास्ट, सब कुछ स्वाह ! रुला देगा वीडियो


अलीयेव ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा कि रूस को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए और सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह कदम अज़रबैजान के लिए सम्मानजनक होता और इससे रूस-अज़रबैजान के रिश्तों में सुधार हो सकता था। अज़रबैजान के परिवहन मंत्री रशद नबीयेव ने भी कहा कि इस विमान को "बाहरी हस्तक्षेप" का सामना करना पड़ा था, जिसके कारण विमान को अंदर और बाहर दोनों जगह से नुकसान हुआ। नबीयेव ने यह भी कहा कि विमान के सभी जीवित बचे यात्री ने यह बयान दिया कि जब विमान ग्रोज़नी के ऊपर उड़ रहा था, तो उन्होंने तीन धमाकों की आवाजें सुनी थीं, जो एक महत्वपूर्ण संकेत हो सकता है कि विमान पर गोलीबारी की गई थी।

ये भी पढ़ेंः- Horrible ! अब एयर कनाडा विमान में लैंडिंग दौरान लगी भयंकर आग, 200 से अधिक यात्री और क्रू मेंबर थे सवार (Video)
 

अज़रबैजान सरकार ने जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है, और इसके तहत विमान के ब्लैक बॉक्स की जांच भी की जा रही है ताकि इस दुर्घटना के सही कारणों का पता चल सके। अलीयेव ने इस मुद्दे पर जोर देते हुए कहा कि रूस को इस घटना की पूरी जिम्मेदारी स्वीकार करनी चाहिए और उस पर माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि रूस को अज़रबैजान के साथ इस मुद्दे में अधिक पारदर्शिता रखनी चाहिए और सच्चाई को दबाने की बजाय उसका सामना करना चाहिए। उनका कहना था, "मुझे अफसोस है कि रूस ने इस हादसे के कारणों को छुपाने की कोशिश की, और जो 'सिद्धांत' पेश किए गए, वह स्पष्ट रूप से रूस के इस प्रयास को दर्शाते हैं कि वह इस मुद्दे को दबाना चाहता है।"

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!