mahakumb

साउथ डकोटा वायुसेना अड्डे पर बी1 विमान दुर्घटनाग्रस्त

Edited By Parminder Kaur,Updated: 05 Jan, 2024 01:54 PM

b1 plane crashes at south dakota air force base

साउथ डकोटा के एल्सवर्थ वायु सेना अड्डे का एक बी-1 लांसर बमवर्षक विमान बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके चालक दल के सभी चार सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वायु सेना ने यह जानकारी दी।

इंटरनेशनल डेस्क. साउथ डकोटा के एल्सवर्थ वायु सेना अड्डे का एक बी-1 लांसर बमवर्षक विमान बृहस्पतिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसके चालक दल के सभी चार सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। वायु सेना ने यह जानकारी दी। 

PunjabKesari
एल्सवर्थ में 28वें बॉम्ब विंग ने एक बयान में बताया कि बी-1 बृहस्पतिवार शाम लगभग पांच बजकर 50 मिनट पर वायु सेना अड्डे पर उतरने का प्रयास करते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के समय यह एक प्रशिक्षण मिशन पर था। विमान में चार लोग सवार थे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

PunjabKesari
हवाई क्षेत्र की स्थितियों को रिकॉर्ड करने वाले स्वचालित मौसम रिपोर्टिंग उपकरण के अनुसार, दुर्घटना के समय शून्य तापमान और बादल छाए रहने की वजह से अड्डे पर दृश्यता काफी कम थी। बी-1 एक सुपरसोनिक बमवर्षक विमान है, जिसे 1980 के दशक में पहली बार सेवा में शामिल किया गया था। इसका उपयोग एशिया-प्रशांत क्षेत्र और अफगानिस्तान में अमेरिकी अभियानों में हवाई सहायता मिशन के दौरान किया गया था। इसमें परमाणु हथियारों को लाने-ले जाने की अनुमति नहीं होती।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!