Edited By Tanuja,Updated: 03 Feb, 2025 03:16 PM
सांप्रदायिक सद्भाव का वास है बांग्लादेश में : मुख्य सलाहकार यूनुस ढाका, तीन फरवरी (भाषा) बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने हिंदू समुदाय को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा ...
Dhaka: सांप्रदायिक सद्भाव का वास है बांग्लादेश में : मुख्य सलाहकार यूनुस ढाका, तीन फरवरी (भाषा) बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने हिंदू समुदाय को सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि उनका देश हर धर्म एवं जाति के लोगों के लिए सुरक्षित स्थान है। उनके इस बयान पर उनका खूब मजाक उड़ाया जा रहा है। यूनुस ने हिंदू समुदाय को ये शुभकामनाएं ऐसे समय में दी हैं जब देश की अंतरिम सरकार पर धार्मिक और जातीय अल्पसंख्यकों को हमलों और उत्पीड़न से बचाने में विफल रहने के आरोप लग रहे हैं। बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाओं में वृद्धि हुई है।
ये भी पढ़ेंः- 36 घंटों में 200 बार भूकंप के झटकों से दहला यह देश ! स्कूल किए बंद व स्वीमिंग पूल खाली करवाए, खास एडवाइजरी भी जारी
हसीना के अपदस्थ होने के बाद बांग्लादेश में मंदिरों पर हमले हुए और इन घटनाओं पर भारत ने गहरी चिंता व्यक्त की है। बसंत पंचमी के अवसर पर बांग्लादेश में हिंदुओं ने सोमवार को पूरे उत्साह के साथ सरस्वती पूजा की। यूनुस ने रविवार को कहा कि बांग्लादेश सांप्रदायिक सद्भाव का वास है। उन्होंने कहा, ‘‘हजारों साल से सभी जातियों, रंगों और धर्मों के लोग इस देश में एक साथ रह रहे हैं।'' उन्होंने कहा, ‘‘यह देश हम सबका है और हर धर्म एवं जाति के लोगों के लिए सुरक्षित स्थान है।''
ये भी पढ़ेंः- सीरिया में कार बम विस्फोट से 14 महिलाओं सहित कम से कम 15 लोगों की मौत, कई घायल
यूनुस ने देश के अंतरिम नेता के रूप में उस समय कार्यभार संभाला था, जब पिछले साल छात्रों के नेतृत्व में हुए विद्रोह के कारण पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को पांच अगस्त को देश छोड़कर भारत जाना पड़ा था। इसी के साथ देश में हसीना का 15 साल का शासन समाप्त हो गया था। यूनुस ने कहा कि अंतरिम सरकार ‘‘जाति, धर्म और जाति से परे सभी के भाग्य को बेहतर बनाने और उनके समान अधिकार सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास कर रही है।'' उन्होंने कहा कि देवी सरस्वती सत्य, न्याय और ज्ञान के प्रकाश की प्रतीक हैं। यूनुस ने कहा, ‘‘वह ज्ञान, वाणी और माधुर्य की सर्वशक्तिमान देवी हैं।''