Edited By Tanuja,Updated: 08 Sep, 2024 04:03 PM
![bankrupt pakistan ban on purchase of vehicles no medical treatment abroad](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_9image_15_58_567417034pak-ll.jpg)
पाकिस्तान सरकार ने देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकारी खर्चों पर सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने नए वाहनों, मशीनरी की....
इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार ने देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति को सुधारने के लिए सरकारी खर्चों पर सख्त कदम उठाए हैं। सरकार ने नए वाहनों, मशीनरी की खरीद, सरकारी खर्चे पर विदेश में इलाज, और अस्थायी पदों की समाप्ति समेत कई अन्य प्रकार के खर्चों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है। यह कदम राष्ट्रीय खजाने पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए उठाया गया है।
केवल एंबुलेंस, अग्निशमन वाहन, शैक्षणिक संस्थानों की बसें और वैन, ठोस कचरा वाहन और मोटरबाइक जैसे परिचालन वाहन ही खरीदे जा सकेंगे। अन्य सभी वाहनों की खरीद पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। अस्पताल, प्रयोगशाला, स्कूल, और कृषि एवं खनन के लिए आवश्यक मशीनरी को छोड़कर अन्य किसी भी प्रकार की
विदेशी चिकित्सा और यात्राओं पर रोक लगा दी गई है। सरकारी खर्च पर विदेश में इलाज कराने और अनावश्यक विदेश यात्राएं प्रतिबंधित कर दी गई हैं।
संघीय विश्वविद्यालयों और अस्पतालों में कर्मचारियों की नई नियुक्ति नहीं होगी, लेकिन शैक्षणिक कर्मचारियों की नियुक्ति संघीय राजकोष पर अतिरिक्त बोझ डाले बिना की जा सकेगी। पाकिस्तान के जल क्षेत्र में हाल ही में बड़ा तेल और गैस भंडार मिला है, जिससे देश को नकदी संकट से उबरने की उम्मीद है। यह विश्व का चौथा सबसे बड़ा भंडार माना जा रहा है। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि इन भंडारों का दोहन करने और तेल निकालने में वर्षों का समय और भारी निवेश की आवश्यकता होगी।यह कदम पाकिस्तान के लिए आर्थिक सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण हो सकता है, लेकिन इसके लिए दीर्घकालिक रणनीति और निवेश की आवश्यकता होगी।