नए साल के पहले ही दिन फ्रांस को झटका, आइवरी कोस्ट ने कहा- फ्रांसिसी सैनिक जल्द छोड़ें देश

Edited By Tanuja,Updated: 01 Jan, 2025 11:11 AM

bbc ivory coast says french troops to leave west african nation

आइवरी कोस्ट ने साल के पहले ही दिन फ्रांस को झटका देते हुए  कहा है कि उसकी धरती पर मौजूद फ्रांस के सैनिक शीघ्र ही देश छोड़ दें । फ्रांस के सैनिक दशकों से आइवरी कोस्ट में मौजूद ...

International Desk: आइवरी कोस्ट ने साल के पहले ही दिन फ्रांस को झटका देते हुए  कहा है कि उसकी धरती पर मौजूद फ्रांस के सैनिक शीघ्र ही देश छोड़ दें । फ्रांस के सैनिक दशकों से आइवरी कोस्ट में मौजूद हैं। आइवरी कोस्ट के राष्ट्रपति अलास्साने ओउटारा ने कहा कि सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया इस माह से प्रारंभ हो जाएगी। आइवरी कोस्ट में फ्रांस के 600 सैनिक मौजूद हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने आइवरी कोस्ट में मौजूद फ्रांस के सैनिकों की सुनियोजित तरीके से वापसी का निर्णय लिया है।'' राष्ट्रपति ने कहा कि पोर्ट बोएट की सैन्य बटालियन, जिसका जिम्मा अभी तक फ्रांस के सैनिक संभाल रहे थे उसकी कमान अब देश की सेना को सौंप दी जाएगी।

 

आइवरी कोस्ट के अलावा हाल में कई पश्चिम अफ्रीकी देशों ने फ्रांस के सैनिकों को उनके देश से जाने को कहा है। इसमें सेनेगल, माली, चाड, नाइजर और बुर्किना फासो शामिल हैं। इन देशों में फ्रांस के सैनिक कई वर्षों से मौजूद थे। ये घटनाक्रम फ्रांस और उसके पूर्व उपनिवेशों के बीच संबंधों में बदलाव का संकेत है, साथ ही फ्रांस के कम होते असर को दिखाता है। फ्रांस के सैनिक अब 70 प्रतिशत से अधिक अफ्रीकी देशों से चले गए हैं। इन देशों में फ्रांस के औपनिवेशिक शासन के खत्म होने के बाद से उसकी सेना मौजूद थी। फ्रांसीसी सैनिक अब केवल जिबूती में बचे हैं जहां उनके 1,500 सैनिक हैं और गैबॉन में उनके 350 सैनिक हैं। विश्लेषकों ने इन घटनाक्रम को फ्रांस के खिलाफ बढ़ती स्थानीय भावनाओं का जिम्मेदार माना है।  

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!