नेतन्याहू ने युद्ध को लेकर वादा नहीं किया पूरा, क्या संयुक्त राष्ट्र आकर तार-तार होगी इजराईली PM की इज्जत ?

Edited By Tanuja,Updated: 25 Sep, 2024 07:01 PM

benjamin netanyahu to address un amid escalating conflicts

एक वर्ष पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने पश्चिम एशिया में एक नयी शांति...

International Desk: एक वर्ष पहले ही संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के मंच से इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu) ने पश्चिम एशिया (West Asia) में एक नयी शांति व्यवस्था कायम होने का पूरे जोश के साथ दावा किया था किंतु एक साल बाद जब वह उसी मंच पर वापस आएंगे तो उनकी यह घोषणा उनकी इज्जत के साथ तार-तार होकर बिखरती प्रतीत हो रही है। गाजा में विनाशकारी युद्ध को एक साल होने वाला है। इजराइल ईरान समर्थित लेबनानी समूह हिजबुल्लाह के साथ एक व्यापक क्षेत्रीय युद्ध के मुहाने पर खड़ा है।

ये भी पढ़ें इजराइल की बड़ी सफलता, हवाई हमले में मार गिराया हिज्बुल्ला का शीर्ष कमांडर इब्राहिम कोबेसी, 10 हजार रॉकेट किए बर्बाद

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश अलग-थलग पड़ रहा है तथा उसका नेतृत्व एक कट्टर विचारधारा को समर्पित नेता कर रहा है, जिसके संघर्ष से निपटने के तौर-तरीकों को लेकर न सिर्फ दुनिया के अन्य देशों बल्कि उसके अपने देश में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इजराइल सिर्फ क्षेत्रीय संघर्षों की वजह से ही प्रभावित नहीं है। नेतन्याहू जब न्यूयॉर्क की यात्रा पर होंगे तो उन पर इस बात की आशंका का सामना करना पड़ेगा कि अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी का वारंट जारी हो सकता है। इजरायल के विदेश मंत्रालय के पूर्व महानिदेशक और नेतन्याहू के मुखर आलोचक एलन लेल ने कहा, “वह लगभग अवांछित व्यक्ति बनने की स्थिति में पहुंच गए हैं।”

ये भी पढ़ेंः सऊदी में पकड़े गए 90 प्रतिशत भिखारी पाकिस्तान के ! Saudi सरकार की Pak को कड़ी चेतावनी- हज की आड़ में एंट्री बंद करो वर्ना...

वह संयुक्त राष्ट्र में अपने भाषणों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन क्या इस साल कुछ अलग होगा? नेतन्याहू शुक्रवार को महासभा को संबोधित करने वाले हैं। जुलाई में, उन्होंने अमेरिकी संसद के संयुक्त सत्र के समक्ष गाजा में युद्ध के लिए इजराइल का पक्ष रखा। उन्होंने इस भाषण के लिये अमेरिकी सदन से तारीफ मिली तो साथ ही उनके देश के कुछ आलोचकों से भी उन्हें प्रशंसा मिली। जॉर्जटाउन और तेल अवीव विश्वविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय संबंधों के प्रोफेसर योसी शैन ने कहा, “उनके विचार में, विश्व मामलों के बड़े मंच पर न्यूयॉर्क की ऐसी किसी भी यात्रा को वह एक फायदा (का सौदा) मानते हैं।” उन्होंने कहा कि नेतन्याहू के विदेश में दिए गए भाषण अक्सर घरेलू जनता को प्रभावित करने के लिए होते हैं और यह भाषण भी इससे अलग नहीं है। 

ये भी पढ़ेंःविमान में अचानक निकलने लगा धुंआ, 300 यात्रियों की अटक गई सांसें, मची अफरातफरी ! (Video)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!