Edited By Mahima,Updated: 19 Oct, 2023 03:23 PM
मुइज्जू अब मालदीव के नए राष्टपति के रुप में कार्यभार को संभालने के लिए बिलकुल तैयार है। आपको बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू को चीन के समर्थन के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने जीतने से पहले ही यह एलान कर दिया था की अगर वे जीत जाते हैं तो वो कार्यभार के...
इन्टरनेशनल डेस्क: मालदीव अपनी प्राकृतिक सुंदरता और पर्यटन स्थल के रूप में जाना जाता है। नवविवाहित जोड़े और सेलिब्रिटीज मालदीव को खूब पसंद करते हैं। लेकिन इस खूबसूरत देश में भी राजनीति में उतार-चढाव होती रहते हैं।हाल ही में हुए चुनाव को मोहम्मद मुइज्जू ने जीत लिए है। मुइज्जू अब मालदीव के नए राष्टपति के रुप में कार्यभार को संभालने के लिए बिलकुल तैयार है। आपको बता दें कि मोहम्मद मुइज्जू को चीन के समर्थन के लिए भी जाने जाते हैं। उन्होंने जीतने से पहले ही यह एलान कर दिया था की अगर वे जीत जाते हैं तो वो कार्यभार के पहले ही दिन भारतीय सेना को मालदीव से हटाने का काम करेंगे।
मुइज्जू ने 'अल जजीरा' को इंटरव्यू देते हुए कहा कि जब भी वे राष्ट्रपति का कार्यभार संभालेंगे, पहले दिन ही वो भारतीय सैनिकों को मालदीव से जाने का अनुरोध करेंगे। आपको बता दें कि मालदीव में पिछले महीने चुनाव हुए थे जिसमें मुइज्जू ने निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को हराया था और अगले महीने से वे अपना राष्ट्रपति पद को पुरी निष्ठा से संभालेंगे। इब्राहिम सोलिह को भारत का समर्थक के रुप में जाना जाता था।
नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का कहना है कि वे इस मामले को राजनयिक तरीकों से ही हल करेंगे। आगे उन्होंने कहा कि मालदीव हमेशा से एक शांतिपूर्ण देश रहा है। हम अपनी धरती पर किसी भी विदेशी सेना को नही चाहते हैं। अपने इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि कुछ दिन पहले मेरी मुलाकात भारतीय उच्चायुक्त से हुई थी और तभी मेंने इस मुद्दे को प्राथमिकता बनाने की बात कि थी, जिसे उन्होंने भी सकारात्मक रूप से लिया था। जब उनसे चीन की ओर झुकाव होने के बारे पुछा गया तो जवाब में मुइज्जू ने कहा कि वह मालदीव के हित में ही काम करेंगे हम किसी भी देश का पक्ष नहीं लेंगे।