Edited By Pardeep,Updated: 16 Nov, 2024 10:26 PM
![big attack on army camp in pakistan 7 killed and 10 injured](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2024_11image_22_26_26995190801-ll.jpg)
पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक सुरक्षा चौकी पर हुए जानलेवा हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम सात लोगों के मारे जाने और 10 अन्य के घायल होने की आशंका है। हमले के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
कराचीः पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में शनिवार को एक सुरक्षा चौकी पर हुए जानलेवा हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत कम से कम सात लोगों के मारे जाने और 10 अन्य के घायल होने की आशंका है। हमले के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
‘जियो' न्यूज चैनल की खबर के अनुसार बलूचिस्तान के कलात जिले में हुए हमले में सात लोग मारे गए और 10 अन्य घायल हो गए। प्रतिबंधित बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, न तो प्रांतीय सरकार और न ही किसी वरिष्ठ अधिकारी ने इस बारे में कोई बयान दिया है।
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और संघीय गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने हमले की निंदा करते हुए मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। हाल के दिनों में बलूचिस्तान में प्रतिबंधित अलगाववादी समूहों के हमले बढ़ गए हैं। पिछले सप्ताह प्रांत के क्वेटा रेलवे स्टेशन पर एक आत्मघाती हमले में कम से कम 27 लोगों की मौत हुई थी और कई लोग घायल हुए थे।