नए साल पर लगा महंगाई का झटका, भारत के पड़ोसी मुल्क में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी, जानें नया रेट

Edited By Pardeep,Updated: 01 Jan, 2025 06:19 AM

big increase in the price of petrol and diesel in pakistan know the new rate

महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को शहबाज शरीफ सरकार ने एक और झटका दे दिया है। पाकिस्तान की केंद्रीय सरकार ने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है।

इंटरनेशनल डेस्कः महंगाई की मार झेल रही पाकिस्तान की जनता को शहबाज शरीफ सरकार ने एक और झटका दे दिया है। पाकिस्तान की केंद्रीय सरकार ने देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। 

एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने मंगलवार (स्थानीय समय) को हाई-स्पीड डीजल की कीमत में 2.96 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल की कीमत में 56 पाकिस्तानी पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की घोषणा की। पेट्रोल और हाई-स्पीड डीजल की अद्यतन कीमतें अब क्रमशः 252.66 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर और 258.34 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर निर्धारित की गई हैं। एआरवाई न्यूज के अनुसार, ये समायोजन अंतरराष्ट्रीय बाजार के रुझान और स्थानीय आर्थिक स्थितियों से प्रभावित नियमित संशोधनों का हिस्सा हैं।

एआरवाई न्यूज के अनुसार एक महीने के भीतर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में यह दूसरी वृद्धि है। एआरवाई न्यूज ने आगे बताया कि पाकिस्तान सरकार पेट्रोलियम शुल्क को कम करने में विफल रही है, जिसने पेट्रोलियम कीमतों में वृद्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पिछले डेढ़ महीने में पेट्रोलियम की कीमतों में 12.14 पाकिस्तानी रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है। 

जियो न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में पाकिस्तान में विपक्षी दलों ने पेट्रोलियम की कीमतों में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी, उनका तर्क था कि इससे मुद्रास्फीति से प्रभावित नागरिकों पर और बोझ पड़ेगा। सरकार के इस फैसले पर कई प्रमुख विपक्षी दलों ने नाराजगी जताई थी, जिनमें पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और जमात-ए-इस्लामी शामिल हैं।

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!