Big Update On Cnacer: Tattoo के शौकीन हो जाएं वाले सावधान, टैटू को लेकर रिसर्च में बड़ा खुलासा!

Edited By Ashutosh Chaubey,Updated: 29 Mar, 2025 06:47 PM

big on cancer tattoo lovers should be careful

टैटू बनवाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है? हाल ही में प्रकाशित एक शोध में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिसर्च जर्नल BMC Public Health में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े टैटू से कैंसर का...

इंटरनेशनल डेस्क: टैटू बनवाने का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इससे कैंसर का खतरा भी बढ़ सकता है? हाल ही में प्रकाशित एक शोध में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिसर्च जर्नल BMC Public Health में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, बड़े टैटू से कैंसर का खतरा 173% तक बढ़ सकता है। BMC Public Health की स्टडी में करीब 2,000 लोगों पर शोध किया गया। इस शोध के लिए जुड़वा सैंपल्स लिए गए, जिनमें एक टैटूधारी व्यक्ति और एक बिना टैटू वाला व्यक्ति शामिल था। तुलनात्मक अध्ययन के बाद यह निष्कर्ष निकाला गया कि टैटू वाले लोगों में कैंसर होने की संभावना 62% अधिक होती है। खासकर, जिन लोगों ने बड़े टैटू बनवाए थे उनमें स्किन कैंसर का खतरा 137% और लिंफोमा (ब्लड कैंसर) का खतरा 173% तक बढ़ गया।

टैटू से किन कैंसर का खतरा अधिक?

  1. स्किन कैंसर - 137%

  2. ब्लड कैंसर (लिंफोमा) - 173%

टैटू इंक में मौजूद खतरनाक तत्व

अंतरराष्ट्रीय कैंसर अनुसंधान एजेंसी (IARC) के अनुसार, टैटू की स्याही में मौजूद कुछ तत्व कैंसर का कारण बन सकते हैं।

  • ब्लैक इंक में कार्बन ब्लैक नामक तत्व होता है, जिसे कैंसरजन्य (Carcinogenic) माना जाता है।

  • रंगीन टैटू इंक में एजो कंपाउंड्स होते हैं, जो सनलाइट या लेजर ट्रीटमेंट के संपर्क में आने पर कैंसर का खतरा बढ़ा सकते हैं।

कैसे फैलती है टैटू की स्याही?

रिसर्च में यह भी पाया गया कि टैटू की स्याही के सूक्ष्म कण शरीर में फैलकर लसीका ग्रंथियों (Lymph Nodes) में जमा हो सकते हैं। इससे प्रतिरक्षा तंत्र (Immune System) कमजोर हो सकता है और कैंसर का खतरा बढ़ सकता है।

टैटू बनवाते समय क्या सावधानी रखें?

  • छोटे टैटू बनवाएं ताकि इंक का असर कम हो।

  • डार्क और रंगीन टैटू से बचें क्योंकि इनमें हानिकारक रसायन होते हैं।

  • सिर्फ प्रमाणित टैटू पार्लर से ही टैटू बनवाएं और साफ-सफाई का ध्यान रखें।

  • टैटू की नीडल और स्याही की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।

  • टैटू बनवाने से पहले और बाद में त्वचा की जांच कराएं।

टैटू का बाजार तेजी से बढ़ रहा

Fortune Business Insights की रिपोर्ट के अनुसार, टैटू का बाजार 18,99,40,314 रुपए (2.22 मिलियन USD) तक पहुंच गया है। 2032 तक यह 4.83 मिलियन डॉलर तक बढ़ सकता है। टैटू बनवाने वालों की संख्या 20-25% की दर से बढ़ रही है। 
टैटू बनवाना एक व्यक्तिगत निर्णय है, लेकिन इसे लेकर जागरूक रहना जरूरी है। अगर आप टैटू बनवा रहे हैं, तो सही जानकारी, सावधानी और हाई-क्वालिटी इंक का ही उपयोग करें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!