Edited By rajesh kumar,Updated: 01 Mar, 2025 08:30 PM

पाकिस्तान की सरकार ने अपने नागरिकों को कुछ राहत दी है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा जनता को देने का फैसला किया है।
इंटरनेशनल डेस्क: भारत में पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई है, जबकि डीजल की कीमत भी काफी ऊंची बनी हुई है। लंबे समय से जनता तेल की कीमतों में राहत की उम्मीद लगाए बैठी है, लेकिन तेल कंपनियां उसे कोई राहत देने को तैयार नहीं हैं।
इस बीच, पाकिस्तान की सरकार ने अपने नागरिकों को कुछ राहत दी है। पाकिस्तान में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई है। पाकिस्तान सरकार के वित्त मंत्रालय ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में आई गिरावट का फायदा जनता को देने का फैसला किया है।
पेट्रोल और डीजल में कितनी कटौती?
पाकिस्तान में पेट्रोल की कीमत में 0.50 रुपए की कटौती की गई है, जबकि डीजल के दाम में 5.31 रुपए की कमी की गई है। इसके अलावा, केरोसिन के दाम में भी 3.53 रुपए की गिरावट आई है।
क्या हुए नए दाम?
पेट्रोल की नई कीमत अब 255.63 रुपए प्रति लीटर हो गई है, जबकि हाई-स्पीड डीजल 258.64 रुपए प्रति लीटर और केरोसिन 168.12 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। हालांकि, ये कटौती पाकिस्तान के पहले से ही ऊंचे दामों के मुकाबले बहुत बड़ी नहीं है, लेकिन रमजान के माह से पहले जनता को थोड़ा राहत जरूर मिली है।
भारत में क्यों नहीं हो रही कीमतों में कटौती?
भारत में कच्चे तेल की कीमतें काफी समय से घट रही हैं, लेकिन इसका फायदा जनता को नहीं मिल रहा है। पहले जब क्रूड ऑयल की कीमतें बढ़ी थीं, तब तेल कंपनियों ने उसका हवाला देकर कीमतें बढ़ा दी थीं। लेकिन अब जब कच्चा तेल सस्ता हो गया है, तब कंपनियां कीमतों में कमी करने को तैयार नहीं हैं।
क्या है कच्चे तेल की कीमत?
बीते कुछ दिनों में ब्रेंट क्रूड की कीमत 73.20 डॉलर प्रति बैरल रही है, जो 28 फरवरी तक 3.60% कम हो चुकी थी। कच्चे तेल के सस्ता होने से कंपनियों की लागत में कमी आती है, लेकिन भारतीय कंपनियों ने अब तक इसका फायदा जनता को नहीं दिया है।