mahakumb

कराची के कैंट रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में मिला बम, CTD टीम ने निष्क्रिय कर नाकाम की आतंकी हमले की साजिश

Edited By Parminder Kaur,Updated: 23 Dec, 2023 03:52 PM

bomb found in train at karachi cantt railway station defused

पाकिस्तान में सिंध आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने देश के सबसे बड़े शहर कराची के मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में 'टाइम बम' मिलने के बाद इसे निष्क्रिय कर दिया और संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया।

इंटरनेशनल डेस्क. पाकिस्तान में सिंध आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) ने देश के सबसे बड़े शहर कराची के मुख्य रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन में 'टाइम बम' मिलने के बाद इसे निष्क्रिय कर दिया और संभावित आतंकी हमले को नाकाम कर दिया। 

PunjabKesari
सीटीडी (अभियान) के उपमहानिरीक्षक असद रजा ने कहा कि शुक्रवार को एक बैग में एक आईईडी मिला, जो कराची कैंट स्टेशन पहुंची पेशावर से आने वाली पेशावर एक्सप्रेस की एक सीट के नीचे रखा था। बैग शुक्रवार रात सवा नौ बजे मिला, जिसमें बैटरी, तार और स्विच से जुड़ा टाइम बम था। सतर्क सुरक्षा गार्ड ने एक सीट के नीचे एक बैग पड़ा हुआ देखा। उसने तुरंत सीटीडी और बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) को सूचित किया।'' 

PunjabKesari
वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि बीडीएस को एक आईईडी बम मिला, जिसके साथ एक 'वाच टाइमर' जुड़ा हुआ था। इसके बाद बम को वहां से दूर ले जाकर निष्क्रिय कर दिया गया। आईईडी उपकरण में कम से कम दो किलोग्राम विस्फोटक सामग्री थी, जिसका वजन पांच किलोग्राम था।''


स्टेशन के पांच संचालनगत प्लेटफॉर्म से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री और मालवाहक ट्रेन व्यस्त कैंट स्टेशन पर आती-जाती हैं। उपमहानिरीक्षक ने कहा कि प्रतीत होता है कि कोई बैग वहां छोड़कर गायब हो गया।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!