सीमा विवाद ने बढ़ाया पाकिस्तान-अफगानिस्तान के बीच तनाव

Edited By Rahul Singh,Updated: 28 Dec, 2024 04:16 PM

border dispute increased tension between pakistan and afghanistan

पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और दोनों देश युद्ध के कगार पर खड़े नजर आ रहे हैं। टीटीपी यानि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमले और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच तालिबान के 15...

इंटरनेशनल डेस्क :  दक्षिण एशिया में एक बार फिर युद्ध की आहट सुनाई दे रही है। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और दोनों देश युद्ध के कगार पर खड़े नजर आ रहे हैं। टीटीपी यानि तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के हमले और पाकिस्तान की जवाबी कार्रवाई के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। इस बीच तालिबान के 15 हजार लड़ाके पाकिस्तान की सीमा की ओर बढ़ रहे हैं। वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान ने भी पेशावर और क्वेटा से अपनी सेना को सीमा पर तैनात कर दिया है। पिछले दिनों पाकिस्तान ने अफगानिस्तान में टीटीपी के ठिकानों पर हवाई हमले किए हैं, जिसके जवाब में तालिबान ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। तालिबान के हजारों लड़ाके पाकिस्तानी सीमा पर तैनात हैं और दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने हैं। हालांकि, अभी तक कोई बड़ी झड़प नहीं हुई है, लेकिन दोनों देशों के बीच हालात काफी नाजुक हैं।

PunjabKesari
पाकिस्तानी दूतावास को तलब किया

पाकिस्तान की एयरस्ट्राइक के बाद अफगानिस्तान के विदेश मंत्रालय ने काबुल में पाकिस्तानी दूतावास के प्रभारी को तलब किया है। अफगानिस्तान ने इस हमले की कड़ी निंदा की है और इसे दोनों देशों के संबंधों में दरार डालने का प्रयास बताया है।

दोनों देशों के बीच क्यों बढ़ तनाव?

टीटीपी, पाकिस्तान के लिए एक बड़ा सुरक्षा खतरा बना हुआ है। यह संगठन पाकिस्तान में कई हमले कर चुका है और पाकिस्तानी सेना के जवानों को निशाना बनाता रहा है। वहीं अफगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में आने के बाद से ही देश की स्थिति अस्थिर है। देश में आर्थिक संकट है और सुरक्षा चुनौतियां बनी हुई हैं। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच लंबे समय से सीमा विवाद भी रहा है और अब तक दोनों देश अपनी-अपनी सीमा रेखा को लेकर आज तक स्पष्ट नहीं हैं।

PunjabKesari
क्या होंगे इस संघर्ष के परिणाम
?

अगर पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच युद्ध छिड़ता है तो इसका असर पूरे क्षेत्र पर पड़ेगा। इस युद्ध से लाखों लोग प्रभावित होंगे और क्षेत्र में अस्थिरता बढ़ेगी। इसके अलावा, इस युद्ध का असर आतंकवाद पर भी पड़ सकता है।

PunjabKesari
इस संकट का क्या है समाधान?

इस संकट से निपटने के लिए दोनों देशों को बातचीत का रास्ता अपनाना होगा। दोनों देशों को एक-दूसरे के साथ मिलकर आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए काम करना होगा। इसके अलावा, दोनों देशों को सीमा विवाद का शांतिपूर्ण समाधान निकालना होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तनाव बढ़ना क्षेत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है। दोनों देशों को इस संकट से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने होंगे। अगर दोनों देश युद्ध के रास्ते पर चलते हैं तो इसका असर पूरे क्षेत्र पर पड़ेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!