Edited By Tanuja,Updated: 30 Sep, 2024 04:35 PM
ब्रिटेन (UK) का आखिरी कोयला आधारित बिजली संयंत्र (coal fired electricity plant) सोमवार को बंद हो जाएगा, जिससे देश में औद्योगिक क्रांति को...
London: ब्रिटेन (UK) का आखिरी कोयला आधारित बिजली संयंत्र (coal fired electricity plant) सोमवार को बंद हो जाएगा, जिससे देश में औद्योगिक क्रांति को जन्म देने वाली कोयला विद्युत की 142 साल पुरानी व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। मध्य इंग्लैंड स्थित ‘रैटक्लिफ-ऑन-सोर स्टेशन' अपनी अंतिम पाली के साथ आधी रात से हमेशा के लिए विराम ले लेगा। ब्रिटेन सरकार ने 2030 तक देश के लिए समूची ऊर्जा नवीकरणीय स्रोतों से उत्पन्न करने के प्रयासों में एक मील के पत्थर के रूप में कोयला आधारित बिजली संयंत्र के बंद होने की सराहना की।
ऊर्जा मंत्री माइकल शैंक्स ने कहा, ‘‘संयंत्र का बंद होना एक युग के अंत का प्रतीक है और कोयला श्रमिक 140 वर्षों से अधिक समय से हमारे देश को बिजली प्रदान करने वाले अपने काम पर गर्व कर सकते हैं। एक देश के रूप में हम पीढ़ियों के प्रति ऋणी हैं।” उन्होंने कहा, ‘‘कोयले का युग शायद ख़त्म हो रहा है, लेकिन हमारे देश के लिए अच्छी ऊर्जा वाली नौकरियों का एक नया युग अभी शुरू हो रहा है।''