Edited By Parveen Kumar,Updated: 24 Jun, 2024 09:31 PM
ब्रिटेन के ब्रिस्टल में राजकुमारी एवं महराज चार्ल्स तृतीय की बहन एनी को एक घटना में सिर में मामूली चोट आयी जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बकिंघम पैलेस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
इंटरनेशनल डेस्क : ब्रिटेन के ब्रिस्टल में राजकुमारी एवं महराज चार्ल्स तृतीय की बहन एनी को एक घटना में सिर में मामूली चोट आयी जिसके बाद उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बकिंघम पैलेस ने सोमवार को यह जानकारी दी। राजकुमारी एनी (73) को रविवार शाम को गैटकॉम्ब पार्क एस्टेट में चोट लगी और उन्हें "एहतियात" के तौर पर ब्रिस्टल के साउथमीड अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ऐसा माना जाता है कि एस्टेट में घोड़े भी थे और एनी को एक घोड़े से जुड़ी एक घटना में सिर में मामूली चोट आई होगी।
बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "गेटकॉम्ब पार्क एस्टेट में कल शाम हुई एक घटना के बाद राजकुमारी को मामूली चोट लगी, और उनके सिर में भी चोट आयी है।" बयान में कहा गया, "राजकुमारी एनी को एहतियात के तौर पर ब्रिस्टल के साउथमीड अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनके पूर्ण रूप से और तेजी से ठीक होने की उम्मीद है। महाराज चार्ल्स को इस बारे में जानकारी दे दी गई है और वह पूरे शाही परिवार के साथ राजकुमारी के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की है।"
बकिंघम पैलेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि राजकुमारी एनी की स्थिति में सुधार हो रहा है। बयान में कह गया है, ‘‘चिकित्सकों की सलाह पर, आने वाले सप्ताह के लिए राजकुमारी एनी के कार्यक्रम स्थगित कर दिये जाएंगे। इसका असर इस सप्ताह के अंत में उनकी निर्धारित कनाडा यात्रा पर भी पड़ेगा। राजकुमारी एनी कल अपने भाई द्वारा जापान के सम्राट नारुहितो के सम्मान में आयोजित राजकीय भोज में भी शामिल नहीं हो पाएंगी, जो इस सप्ताह अपनी पत्नी महारानी मसाको के साथ ब्रिटेन की यात्रा करेंगे। एस्टेट में हुई घटना के समय राजकुमारी एनी के साथ उनके पति सर टिम लॉरेंस, बेटी जारा टिंडल और उनके भाई पीटर फिलिप्स भी थे। बताया जाता है कि लॉरेंस अपनी पत्नी के साथ अस्पताल गए।