यूक्रेन को मिला ब्रिटेन का साथ, नई मिसाइलें खरीदने के लिए देगा 1.6 बिलियन पाउंड

Edited By Pardeep,Updated: 03 Mar, 2025 06:08 AM

britain will give ukraine 1 6 billion to buy new missiles

ब्रिटेन ने यूक्रेन को बड़ी सैन्य सहायता देने की आज घोषणा की। इसके तहत यूक्रेन को 1.6 बिलियन पाउंड मुहैया कराये जाएंगे जिससे वह पांच हजार से अधिक वायु रक्षा मिसाइलें खरीद सकेगा।

इंटरनेशनल डेस्कः ब्रिटेन ने यूक्रेन को बड़ी सैन्य सहायता देने की आज घोषणा की। इसके तहत यूक्रेन को 1.6 बिलियन पाउंड मुहैया कराये जाएंगे जिससे वह पांच हजार से अधिक वायु रक्षा मिसाइलें खरीद सकेगा। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लोदिमिर जेलेंस्की सहित यूरोप के लगभग 10 से अधिक नेताओं के साथ लंबी चर्चा के बाद यूक्रेन के लिए इस बड़ी सैन्य सहायता की घोषणा की है जिससे यूक्रेन को रूस से लड़ने के लिए हथियार हासिल करने में मदद मिलेगी। 

लंदन में पश्चिमी नेताओं के साथ शिखर सम्मेलन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टार्मर ने कहा ‘‘ यह महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे की सुरक्षा और यूक्रेन को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण होगा।इसका लक्ष्य यूक्रेन को सबसे मजबूत स्थिति में लाना है, ताकि देश मजबूत स्थिति से बातचीत कर सके।'' 

स्टार्मर ने यह भी कहा कि शिखर सम्मेलन में नेताओं ने यूक्रेन में शांति की गारंटी के लिए चार-चरणीय योजना पर सहमति व्यक्त की है। युद्ध जारी रहने के दौरान यूक्रेन में सैन्य सहायता जारी रखना और रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाना होगा। 

किसी भी स्थायी शांति को यूक्रेन की संप्रभुता और सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए, और यूक्रेन को किसी भी शांति वार्ता के लिए मेज पर होना चाहिए, तीन शांति समझौते की स्थिति में, यूरोपीय नेताओं का लक्ष्य यूक्रेन में रूस द्वारा भविष्य में किए जाने वाले किसी भी आक्रमण को रोकना होगा और यूक्रेन की रक्षा करने तथा देश में शांति की गारंटी देने के लिए इच्छुक लोगों का गठबंधन करना होगा। 

इसके बाद जेलेंस्की ने ट्वीट कर कहा ‘‘ प्रधानमंत्री के समर्थन का एक सैद्धांतिक बयान और एक महत्वपूर्ण निर्णय। आज हमारी उपस्थिति में यूक्रेन और ब्रिटेन ने एक ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किये। यह ऋण यूक्रेन की रक्षा क्षमताओं को बढाएगा और जमा हुए रूसी परिसंपतियों से राजस्व का उपयोग करके चुकाया जायेगा। धन यूक्रेन में हथियार उत्पादन बढाने के लिए उपयोग किया जाएगा।'' 

गौरतलब है कि दो दिन पहले स्टार्मर ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात की थी। इससे पहले जेलेंस्की और ट्रंप के बीच वार्ता में तीखी बहस हो गई थी। इस दौरान ट्रंप ने सीधे तौर पर  जेलेंस्की को युद्धविराम के लिए समझौता करने की धमकी ही दे डाली थी। 

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7
Game 8

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!