Edited By Rohini Oberoi,Updated: 26 Feb, 2025 12:04 PM

ब्रिटेन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने धोखाधड़ी से कई विदेशियों को ब्रिटिश नागरिकता दिलाने के लिए अपनी पहचान बदली। 61 साल की जोसेफिन मौरिस ने स्वीकार किया है कि उसने 13 अलग-अलग पुरुषों और महिलाओं के लिए ब्रिटेन का...
इंटरनेशनल डेस्क। ब्रिटेन में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने धोखाधड़ी से कई विदेशियों को ब्रिटिश नागरिकता दिलाने के लिए अपनी पहचान बदली। 61 साल की जोसेफिन मौरिस ने स्वीकार किया है कि उसने 13 अलग-अलग पुरुषों और महिलाओं के लिए ब्रिटेन का नागरिकता परीक्षा "लाइफ इन द यूके टेस्ट" दिया। महिला ने इसके लिए विभिन्न विग और भेष बदले जिनमें जेंडर भी बदलना शामिल था।
यह भी पढ़ें: दिल ने दिया धोखा: सहेली की शादी का लहंगा लेने जा रही युवती को आया Silent Heart Attack, मौ+त
जोसेफिन मौरिस ने यह परीक्षा जून 2022 से अगस्त 2023 के बीच कई बार दी। वहीं गृह मंत्रालय ने बताया कि महिला ने असली आवेदकों की तरह दिखने के लिए इस तरह के भेष बदले। जांच अधिकारियों का मानना है कि महिला ने यह सब पैसे कमाने के लिए किया था और उसने इस अपराध को पहले से साजिश कर किया था।
यह भी पढ़ें: Romance Scam: इस महिला से बचकर भाई! महिला ने कई पुरुषों को ड्रग्स देकर बनाया अपना शिकार और फिर.....
ब्रिटेन में स्थायी निवास या नागरिकता पाने के लिए यह टेस्ट पास करना जरूरी होता है। इस टेस्ट में 24 सवाल होते हैं जो ब्रिटिश इतिहास, संस्कृति और समाज की समझ को परखते हैं। अगर यह टेस्ट पास नहीं होता तो ब्रिटिश नागरिकता मिलना मुश्किल हो जाता है।
फिलहाल मौरिस को अब 20 मई को सजा सुनाई जाएगी। इस मामले में वह फिलहाल ब्रॉन्जफील्ड जेल में बंद हैं और उन्होंने कोर्ट की सुनवाई में वर्चुअल तरीके से हिस्सा लिया।