Edited By Tanuja,Updated: 17 Nov, 2024 05:07 PM
हर कोई जवान और आकर्षक दिखना चाहता है, लेकिन कुछ लोग इस चाहत में सारी सीमाएं पार कर जाते हैं। टेक उद्योग के अरबपति ब्रायन जॉनसन ने उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकने ...
International Desk: हर कोई जवान और आकर्षक दिखना चाहता है, लेकिन कुछ लोग इस चाहत में सारी सीमाएं पार कर जाते हैं। टेक उद्योग के अरबपति ब्रायन जॉनसन ने उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को रोकने और हमेशा युवा दिखने के लिए बेहद अनोखे और जोखिम भरे उपाय किए हैं।उन्होंने अपने बेटे का खून अपने शरीर में ट्रांसफर करवाया और इसके बाद अपने चेहरे में फैट इंजेक्ट करवा कर 'प्रोजेक्ट बेबी फेस' की शुरुआत की।
ब्रायन ने बताया कि उनके शरीर से बहुत अधिक वसा निकल रही थी, जिससे उनका चेहरा दुबला होता जा रहा था। विशेषज्ञों की सलाह पर उन्होंने अपने चेहरे पर वसा इंजेक्ट करवाई, ताकि युवा दिखने वाली त्वचा बरकरार रखी जा सके। चूंकि उनके शरीर में पर्याप्त वसा उपलब्ध नहीं थी, उन्होंने एक डोनर की मदद ली। फैट इंजेक्शन के तुरंत बाद उनका चेहरा बुरी तरह फूल गया और एलर्जिक प्रतिक्रिया शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि शुरुआती सात दिन उनके लिए बेहद मुश्किल रहे। हालांकि, धीरे-धीरे उनका चेहरा सामान्य हुआ। उन्होंने इस प्रक्रिया के दौरान खींची गई तस्वीरें और अनुभव सोशल मीडिया पर साझा किए।
ब्रायन जॉनसन 2020 से अपनी बढ़ती उम्र को रोकने के लिए कई अनोखे ट्रीटमेंट और सख्त दिनचर्या का पालन कर रहे हैं। उनकी ये कोशिशें दिखाती हैं कि सुंदर और जवान दिखने की चाह में लोग किस हद तक जा सकते हैं। हालांकि, ब्रायन की कोशिशें प्रेरणादायक लग सकती हैं, लेकिन यह भी साफ है कि इस तरह के प्रयोग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खतरनाक हो सकते हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की प्रक्रियाओं से पहले इनके संभावित प्रभावों को गंभीरता से समझना चाहिए। ब्रायन जॉनसन का यह प्रयोग उन लोगों के लिए एक सबक है, जो बिना सोचे-समझे जवान दिखने की चाह में जोखिम उठाते हैं।