Edited By Tanuja,Updated: 18 May, 2024 07:50 PM
कनाडा के सस्केचेवान में एक किसान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त स्पेसएक्स का 88lb अंतरिक्ष यान का टुकड़ा मिला है । बैरी सॉचुक को अपने...
इंटरनेशनल डेस्कः कनाडा के सस्केचेवान में एक किसान के खेत में दुर्घटनाग्रस्त स्पेसएक्स का 88lb अंतरिक्ष यान का टुकड़ा मिला है । बैरी सॉचुक को अपने बेटे के साथ खेतों की जाँच करते समय अंतरिक्ष यान के हिस्से धातु का जला हुआ टुकड़ा मिला तो वो हैरान रह गया ।
विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अंतरिक्ष में इस तरह की गिरावट गंभीर परिणाम दे सकती है। विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि अंतरिक्ष यान के इस तहर टुकड़े गिरने से गंभीर चोट लग सकती है या मौत हो सकती है। उन्होंने कहा कि "अगर वह न्यूयॉर्क शहर के मध्य में गिरा होता, तो यह बहुत आसानी से किसी की जान ले सकता था।"