कनाडा में ‘टैक्स हॉलीडे’ शुरू, जानें कब तक रहेगा लागू और इससे जुड़ी अहम बातें

Edited By Tanuja,Updated: 15 Dec, 2024 06:53 PM

canada s tax holiday begins here s what to expect

कनाडा की सरकार ने छुट्टियों के मौसम में उपभोक्ताओं को राहत देने और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए 'टैक्स हॉलीडे' योजना शुरू की है। यह योजना...

International Desk: कनाडा (Canada) की सरकार ने छुट्टियों के मौसम में उपभोक्ताओं को राहत देने और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए 'टैक्स हॉलीडे'  (  tax holiday ) योजना शुरू की है। यह योजना 14 दिसंबर 2024 से 14 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी। इस दौरान कई आवश्यक और मनोरंजक वस्तुओं पर जीएसटी/एचएसटी टैक्स हटाया गया है। इस योजना का उद्देश्य उपभोक्ताओं को अधिक खरीदारी के लिए प्रेरित करना और जनवरी-फरवरी में अक्सर देखी जाने वाली आर्थिक मंदी को दूर करना है। साथ ही, टैक्स छूट से उपभोक्ताओं को लगभग 1.5 बिलियन डॉलर की बचत होने का अनुमान है।

 

जिन वस्तुओं पर टैक्स छूट मिलेगी   

  •     - खाद्य और पेय पदार्थ 
  •      - तैयार भोजन (जैसे सैंडविच, सलाद, बेक्ड आइटम)  
  •      - स्नैक्स (जैसे चिप्स, कैंडीज)  
  •      - गैर-अल्कोहलिक पेय (चाय, कॉफी, जूस)  
  •      - कुछ अल्कोहलिक पेय (वाइन, साक, बीयर जो निश्चित अल्कोहल स्तर में आती हो)  
  •     - बच्चों के कपड़े और जूते (निश्चित साइज तक)  
  •      - डायपर  
  •      - बच्चों की कार सीट्स  
  •      - बोर्ड गेम्स, सॉफ्ट टॉयज और बिल्डिंग सेट्स  
  •      - वीडियो गेम कंसोल और फिजिकल वीडियो गेम्स  
  •     - प्रिंटेड बुक्स पर छूट मिलेगी, लेकिन ई-बुक्स और जर्नल्स पर नहीं।  
  •     - क्रिसमस ट्री पर भी टैक्स हटाया गया है।  


 

  •    जिन पर छूट नहीं मिलेगी 
  •      - वेंडिंग मशीन से खरीदे गए खाद्य पदार्थ  
  •      - पालतू जानवरों के भोजन और डायटरी सप्लीमेंट्स  
  •      - वयस्कों के लिए डिज़ाइन किए गए लेगो सेट  
  •      - ई-बुक्स, डाउनलोडेबल गेम्स और गेमिंग एसेसरीज़
     
     

छोटे खुदरा विक्रेताओं की बढ़ेंगी मुश्किलें
कनाडा के स्वतंत्र व्यवसाय महासंघ (CFIB) ने कहा है कि छोटे खुदरा विक्रेताओं को इस योजना के लागू होने में कठिनाई हो सकती है। CFIB के अध्यक्ष डैन केली ने कहा, “कई छोटे विक्रेताओं को सीआरए (कनाडा राजस्व एजेंसी) की सीमित जानकारी के आधार पर हजारों वस्तुओं की टैक्स दरों में बदलाव करना पड़ा है। यह प्रक्रिया जटिल हो सकती है।”  इस योजना से सरकार के राजस्व में लगभग 1.5 बिलियन डॉलर की कमी आने का अनुमान है। सरकार को उम्मीद है कि इससे उपभोक्ताओं की खरीदारी बढ़ेगी और छोटे व्यवसायों को लाभ मिलेगा।  

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!