चीन को नया झटका देने की तैयारी में कनाडा, उप प्रधानमंत्री फ्रीलैंड ने दिए संकेत

Edited By Tanuja,Updated: 12 Sep, 2024 03:49 PM

canada signals further tariffs on chinese batteries tech and minerals

कनाडा (Canada)  टैरिफ को लेकर चीन (Chian) को नया झटका देने की तैयारी में है।  कनाडा ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह जल्दी...

International Desk: कनाडा (Canada)  टैरिफ को लेकर चीन (Chian) को नया झटका देने की तैयारी में है।  कनाडा ने मंगलवार को संकेत दिया कि वह जल्दी ही चीनी बैटरियों, तकनीक उत्पादों और महत्वपूर्ण खनिजों पर और भी टैरिफ लगा सकता है। यह घोषणाचीनी इलेक्ट्रिक वाहनों (EVs) पर 100% टैरिफ लगाए जाने के बाद की गई है। उप प्रधानमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड ने ब्रिटिश कोलंबिया के ननाइमो में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कनाडा चीनी बैटरियों, सेमीकंडक्टर, महत्वपूर्ण खनिज, धातुओं और सौर उत्पादों पर 30 दिनों का परामर्श शुरू करेगा।

 

उनके बयान में कहा गया कि चीन इन क्षेत्रों में अनुचित प्रतिस्पर्धा कर रहा है, जो कनाडाई श्रमिकों और व्यवसायों को खतरे में डाल रहा है।  परामर्श का उद्देश्य यह तय करना है कि अतिरिक्त टैरिफ किस प्रकार और कब लागू किए जाएं। अगस्त के अंत में कनाडा ने चीनी EVs पर 100% टैरिफ और स्टील तथा एल्युमिनियम उत्पादों पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी। यह अमेरिका की नीतियों के अनुरूप है, जो चीनी सब्सिडी वाली कारों को उत्तरी अमेरिका में आने से रोकने के लिए हैं। चीन ने कनाडा के कैनोला और रसायनिक उत्पादों पर एंटी-डंपिंग जांच शुरू करने की धमकी दी है और कनाडा के EV टैरिफ को विश्व व्यापार संगठन (WTO) में चुनौती दी है, इसे "एकतरफा और व्यापारिक संरक्षणवादी कदम" कहा है।

 

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!